पंचकूला में एक साथ 3 मर्डर; 1 युवती और 2 युवकों को ताबड़तोड़ गोलियां मारीं, बर्थडे पार्टी मनाने रेस्टोरेंट आए थे, बदमाश पीछा कर रहे थे

Panchkula Triple Murder Outside Sultanat Restaurant Firing Incident

Panchkula Triple Murder Outside Sultanat Restaurant Firing Incident

Panchkula Triple Murder: हरियाणा के पंचकूला में रविवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां 1 युवती और 2 युवकों की हत्या कर दी गई। तीनों को ताबड़तोड़ गोलियां मारी गईं। ये बुर्जकोटियां के नजदीक सल्तनत रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मनाने के लिए आए थे। वारदात के समय तीनों रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग में अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी के पास मौजूद थे। उस समय ही बदमाशों ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और मौके से भाग निकले.

वहीं गोलियों की तड़तड़ाहट और इस खून-खराबे से रेस्टोरेंट के बाहर अफरातफरी मच गई। तीनों मृतकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। बताया जाता है कि, मारे गए 2 युवक आपस में मामा-भांजे थे। जो कि दिल्ली के रहने वाले थे। एक युवक का नाम विक्की (भांजा) तो दूसरे का तीरथ (मामा) बताया जा रहा है। दोनों दो महिला दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए आए हुए थे. पंचकूला में एक साथ 3 हत्याओं से लोगों में दहशत फैल गई है।

Panchkula Triple Murder Outside Sultanat Restaurant Firing Incident

 

पंचकूला पुलिस कर रही हत्यारों की तलाश

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पंचकूला पुलिस ने तीनों के शवों को मार्चरी में रखवा दिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई की जा रही है। पंचकूला पुलिस नाकेबंदी कर हत्यारों की तलाश कर रही है। सल्तनत रेस्टोरेंट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि, हत्या की इस वारदात के लिए विशेष टीम को लगा दिया गया है। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने रेस्टोरेंट को सील कर सबूत जुटाये हैं। हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Panchkula Triple Murder Outside Sultanat Restaurant Firing Incident

 

इटियोस कार में आए थे बदमाश

बताया जाता है कि, 3 बदमाशों ने रात 2 बजे के करीब इस वारदात को अंजाम दिया। वे इटियोस कार में सवार होकर आए थे। बदमाशों ने सल्तनत रेस्टोरेंट के बाहर मौका पाते ही युवती और 2 युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। इससे पहले तीनों कुछ समझ पाते। बदमाश कई राउंड गोलियां उन पर उतार चुके थे। जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उन्हें बचने का मौका नहीं मिला। वहीं साथ ही इनकी स्कॉर्पियो गाड़ी भी छलनी-छलनी हो गई।

बताया जाता है कि, विक्की को सबसे ज्यादा करीब 8 गोलियां लगीं। जबकि तीरथ और युवती वंदना को भी कई गोलियां लगीं। इधर वारदात की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। जिसके बाद तीनों को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद तीनों के शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिए और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

Panchkula Triple Murder Outside Sultanat Restaurant Firing Incident

 

मारने के लिए पीछा कर रहे थे बदमाश

माना जा रहा है कि, बदमाश तीनों का पहले से ही पीछा कर रहे थे। बदमाशों ने रेकी करके इस वारदात को अंजाम दिया। किसी ने भी हत्यारों को नहीं देखा। वहीं शुरुवाती जांच में वारदात के पीछे पुरानी रंजिश वजह बताई जा रही है। बताया जाता है कि, दिल्ली के रहने वाले मृतक विक्की पर कुछ आपराधिक केस भी दर्ज हैं। ऐसे में यह वारदात गैंगवार से भी जोड़कर देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

Panchkula Triple Murder Outside Sultanat Restaurant Firing Incident

 

पुलिस ने परिजनों को बुलाया

वारदात के बाद पंचकूला पुलिस ने तीनों की पहचान करते हुए उनके परिजनों को जानकारी दे दी थी। पुलिस की सूचना पर तीनों के परिवार वाले पंचकूला पहुंचे चुके हैं। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप देगी।

 

रिपोर्ट- आदित्य शर्मा