होमगार्ड ने सड़क पर गिरे हजारों रुपए की दवाइयों से भरे बैग मालिक का पता लगाकर लौटाया
Home Guard returned a bag full of Medicines worth thousands of Rupees
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Home Guard returned a bag full of Medicines worth thousands of Rupees: अंजरोंदा रेड लाइट के समीप एक युवक का बाइक से कीमती दवाईयों से लदा एक बैग सड़क पर जा गिरा, जिसे ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड ने उठा लिया तथा उसमें रखे बिलों पर दिये गए नंबरों के आधार पर उसके मालिक का पता लगा कर उसे लौटाया। राहुल व उसके मालिक संदीप ने पुलिस का तहदिल से धन्यवाद किया।
सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने होमगार्ड मान सिंह और योगेश राणा के इस कार्य की सराहनीय करते हुए बताया कि राहुल दिल्ली हसनपुर गांव से मेडी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड स्टॉकिस्ट संदीप के यहां से 64 हजार रुपए की दवाइयां लेकर यहां सेक्टर 19 के लिए आया था। बाइक पर था उसका बैग अजरौंदा रेड लाईट के पास गिर गया ।
होमगार्ड ने बैग उठाया ,,बैग को खोलकर चेक किया जिसमें दवाइयां पाई गई । दवाइयां के पैकेट की फोटो खींचकर जानकार डॉक्टर को भेज कर चेक करवाया गया कि दवाइयां कौन सी बीमारी से संबंधित है
बैग मैं मिले बिल व अन्य दस्तावेज चेक किया दिए गए नंबर पर बात की और उस लड़के को बुलाया उसको हार्ट और किडनी से संबंधित दवाइयां से भरा बैग लौटाया ।