हरियाणा में पूर्व BJP प्रदेश अध्यक्ष के बेटे पर जानलेवा हमला; पंचकूला में घेरकर बदमाशों ने किया अटैक, ओपी धनखड़ आनन-फानन में पहुंचे
Haryana BJP OP Dhankhar Son Ashutosh Dhankhar Attack In Panchkula
OP Dhankhar Son Attack: हरियाणा में पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमला हुआ है। बुधवार रात पंचकूला में बदमाशों ने आशुतोष धनखड़ को घेरकर बैट, लात और घूसों से मारपीट की और इसके बाद मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि, बदमाशों ने आशुतोष के सिर पर बैट से कई वार किए हैं। जिसके बाद आशुतोष को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।
ओपी धनखड़ आनन-फानन में पहुंचे
बदमाशों के भागने के बाद घायल आशुतोष ने ही अपने परिवार और पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी थी। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। ओपी धनखड़ आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। वहीं स्थानीय पुलिस टीम और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
बताया जाता है कि, ओपी धनखड़ खुद बेटे को मेडिकल के लिए पंचकूला के सेक्टर-6 जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां वे अस्पताल में बेटे के पूरे इलाज के दौरान साथ ही रहे।
आशुतोष धनखड़ के सिर का सिटी स्कैन और एक्सरे हुआ है। आशुतोष के सिर पर पट्टी की गई है। इस दौरान मौके पर सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
2 गाड़ियों में आए बदमाशों ने घेरा
जानकारी के अनुसार, आशुतोष धनखड़ बुधवार देर रात अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे। जहां इसी दौरान घर से कुछ दूर पहले रास्ते में आशुतोष की गाड़ी को एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया।
वहीं एक गाड़ी ने आशुतोष की गाड़ी के पीछे गाड़ी लगा दी। इसके बाद आशुतोष की गाड़ी रुकने पर दोनों गाड़ियों से करीब आधा दर्जन बदमाश नीचे उतरे और आशुतोष धनखड़ पर हमला कर दिया। उन्होंने बैट, लात और घूसों से आशुतोष की पिटाई की। इसके बाद बदमाश अपनी गाड़ियों में बैठे और मौके से फरार हो गए.
हमले के बाद पंचकूला में नाकेबंदी
ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमले के बाद पंचकूला पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस तेजी से आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जाता कि, घटना की जानकारी मिलने के बाद ही आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर में नाकेबंदी कर दी गई थी।
वहीं पुलिस टीम शहर के अलग-अलग इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने क्राइम यूनिट और सेक्टर 14 पुलिस को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।