एमएसपी कानून बनाकर हरियाणा-पंजाब की सीमाओं को खुलवाए सरकार, इनेलो प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उठाई मांग
- By Vinod --
- Wednesday, 18 Dec, 2024
The government should open the borders of Haryana-Punjab by making MSP law
The government should open the borders of Haryana-Punjab by making MSP law- चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल ने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से एमएसपी कानून बनाने तथा हरियाणा व पंजाब की सीमाओं को खुलवाने की मांग की है।
इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, विधायक आदित्य देवीलाल, विधायक अर्जुन चौटाला, महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला समेत कई नेताओं ने बुधवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करके उन्हें मांगों पर ज्ञापन दिया।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद अभय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार किसान आंदोलन की आड़ में लोगों को परेशान कर रही है। किसान आंदोलन के चलते सरकार ने दो मुख्य सडक़ मार्ग बंद कर रखे हैं। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि वह इस मामले में दखल देकर राज्य सरकार को रास्ते खुलवाने के निर्देश जारी करें।
अभय सिंह चौटाला ने दावा किया कि राज्यपाल ने रास्ते बंद के मामले पर गहरी चिंता जाहिर की है। राज्यपाल ने खुद कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से रोकना गलत है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज सरकार किसानों के साथ बहुत गलत कर रही है। तीन कृषि कानून को वापस लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसपी कानून बनाने के लिए कमेटी बनाने की बात की थी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।
अगर सरकार अन्नदाता के साथ ऐसा व्यवहार करेगी तो देश विकसित कैसे होगा। चौटाला ने कहा कि इनेलो ने राज्यपाल से सडक़ मार्ग बंद करने के मसले को प्रधानमंत्री से उठाने का भी अनुरोध किया है। खनोरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत काफी खराब है। हरियाणा के विपक्ष और सरकार को मिलकर उनसे आग्रह करना चाहिए कि वह अपना अनशन छोड़ दें।
हरियाणा में सरकार द्वारा सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने पर अभय चौटाला ने कहा कि इस बारे में दावे करने से पहले मुख्यमंत्री को एमएसपी पर हुई खरीद के बारे में श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। किसान मसले पर पार्टी के विधायकों की स्थिति के सवाल पर अभय सिंह चौटाला ने कहा की इनेलो पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और अब भी जरूरत पडऩे पर पीछे नहीं हटेगी।