तीसरी वॉलीबाल शूटिंग प्रतियोगिता में पांच राज्यों की 72 टीमों ने लिया हिस्सा
Third Volleyball Shooting Competition
_हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, एमपी व राजस्थान के खिलाडियों ने दिखाई प्रतिभा
इस तरह की प्रतियोगिता से भाईचारा व खेलो से उभरती है प्रतिभा: नफे सिंह
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Third Volleyball Shooting Competition: बघौला स्थित डीपी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में तीसरी वॉलीबाल प्रतियोगिता में पांच राज्यों से पहुंची 72 टीमों ने भाग लिया। रात में चल रही प्रतियोगिता में खबर लिखे जाने तक पहले राउंड में 24 टीमें भाग ले चुकी है। लाइटों की झमाझम रोशनी के बीच प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। जहां सैकडों की संख्या में दर्शकगण मैच का आनंद ले रहे है।
इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें विजेता खिलाडियों को बाइक इनाम में दी जाएगी। साथ ही इसके अलावा पहला इनाम 52 हजार, दूसरा 32, तीसरा 21 व चौथा 11 हजार रूपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा कई और नगद पुरस्कार भी खिलाडियों को दिए जाएंगे। राज्य मंत्री गौरव गौतम खिलाडियों को बतौर मुख्यअतिथि पुरस्कार वितरण करेंगे।
प्रतियोगिता के आयोजक नवीन नफेसिंह ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से जहां आपनी भाईचारे को बढावा मिलता है, वहीं खेलों में प्रतिभा भी निखरकर सामने आती है। प्रतियोगिता में दूर दराज से आए खिलाडियों को ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। दोपहर बाद शुरू हुई इस प्रतियोगिता को देखने के लिए दूर दराज से दर्शक गण पहुंचे हुए हैं। सैकडों की संख्या में खिलाडी व दर्शक गण रात में बिजली की चकाचौंध में इस प्रतियोगिता का आनंद ले रहे हैं।
प्रतियोगिता की शुरूआत में फरीदाबाद जिले की दो टीमों के खिलाडियों के बीच आपस में रोचक मुकाबला हुआ। इस प्रतियागिता में पंजाब से 4, उत्तर प्रदेश से 7, एमपी से 1 राजस्थान से 2 व हरियाणा से 58 टीमे भाग ले रही हैं। रेफरी कृष्ण, प्रेम व गिर्राज की देखरेख में प्रतियोगिता का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रतियोगिता की आयोजक समिति में नफेसिंह नवीन के अलावा रोहितव हिमांशु भी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में उद्यम सिंह, सिकंदर, लक्ष्य, प्रशांत, दीपक, सुनील, अजेश समेत काफी सख्या में युवाओं का अहम योगदान है। कार्यक्रम में गांव की स्वागत समिति ने अतिथियों पंडित सुरेंद्र बबली व पंडित महावीर शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया।: