सिर्फ 200 रुपए में करोड़पति बना हरियाणा का प्लंबर; 1.50 करोड़ की लगी लॉटरी, शख्स बोला- फोन आया तो सारी रात नींद नहीं आई

Haryana Sirsa Plumber Wins 1.50 Crore Lottery Punjab State Dear 200 Monthly

Haryana Sirsa Plumber Wins 1.50 Crore Lottery Punjab State Dear 200 Monthly

Sirsa Plumber 1.50 Crore Lottery: ऊपर वाले की माया भी खूब कमाल है। इंसान की झोली जब भरने पर आता है तो फिर जी भर के लुटाता है। हरियाणा के सिरसा में रहने वाले एक प्लंबर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। जिसकी किस्मत रातो-रात इस कदर चमकी कि वह लॉटरी जीतकर करोड़पति बन गया। अब प्लंबर को यह यकीन नहीं हो रहा कि उसके साथ हो क्या गया? हालांकि, दूसरी तरफ उसकी खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है। पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। आसपास के सारे पड़ोसी और रिश्तेदार भी प्लंबर और उसके परिवार को बधाई देने पहुंच रहे हैं।

किराए के मकान में कर रहा था गुजर-बसर

लॉटरी जीतकर सिर्फ 200 रुपए में करोड़पति बनने वाले प्लंबर का नाम मंगल बताया जा रहा है। मंगल की 1.50 करोड़ की लॉटरी लगी है। मंगल अपने परिवार के साथ सिरसा के खैरपुर इलाके में किराए के मकान में गुजर-बसर कर रहा था। परिवार में मंगल की पत्नी और छोटी बेटी है। प्लंबर का काम करके परिवार का गुजारा होता था। लेकिन अब जब मंगल लॉटरी जीतकर करोड़पति बन गया है तो उसका कहना है कि, वह लॉटरी के पैसों को दान-पुण्य के कामों में खर्च करने के साथ अपने लिए अच्छा घर बनवाएगा। साथ ही इन पैसों से अपने काम को और एडवांस करेगा। इसके अलावा वह लॉटरी के पैसों को अपनी बेटी को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने पर खर्च करेगा।

मंगल बोला- फोन आया तो सारी रात नींद नहीं आई

मंगल ने करीब 4 दिन पहले 200 रुपये की पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी खरीदी थी। इस लॉटरी का रिजल्ट 3 दिसंबर रात 8 बजे निकलना था। वहीं जब 3 दिसंबर को लॉटरी का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ तो मंगल की किस्मत पलट चुकी थी। रिजल्ट में मंगल के लॉटरी नंबर पर 1.50 करोड़ रुपये का पहला इनाम लगा। जिसके बाद जब लॉटरी एजेंट ने मंगल को फोन कर इनाम लगने की जानकारी दी तो लॉटरी लगने की बात सुनकर उसको एकबारगी तो यकीन ही नहीं हुआ। वह हक्का-बक्का था कि, लॉटरी हजार या लाख की नहीं, बल्कि डेढ़ करोड़ की लगी है। उसे यह कभी नहीं पता था कि ये लॉटरी की टिकट उसे करोड़पति बना देगी। इस खुशी के मारे पूरा परिवार रात भर नहीं सोया।

3-4 साल से ले रहा था लॉटरी टिकट

मंगल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, 1.50 करोड़ रुपये की लॉटरी लगने पर वह खुशी बयां नहीं कर सकता है। उसका पूरा परिवार खुश है। मंगल ने बताया कि, जब लॉटरी एजेंट ने रात में 1.50 करोड़ रुपये की लॉटरी लगने की बात कही तो मैं यकीन नहीं कर पाया। लॉटरी लगने की खुशी से मैं और मेरा परिवार सारी रात नहीं सोया। मंगल ने बताया कि, मुझे घबराहट हो रही थी। मैं लॉटरी जीतने की खुशी में हक्का-बक्का था। मंगल ने जानकारी दी कि, मैं पिछले 3-4 साल से लगातार लॉटरी टिकट ले रहा था। अब जाके भगवान ने सुन ली। मैं इतना पैसा तो उम्र भर नहीं कमा पाता। कभी सोचा भी नहीं था कि मैं कभी करोड़पति बन पाउंगा।

मंगल की पत्नी ने कहा- बेटी का भविष्य अच्छा हो जाएगा

मंगल सिंह की पत्नी वंदना ने कहा कि पिछले कई सालों से पति लॉटरी खरीद रहे थे। अब डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है। वंदना ने बताया कि, पति के प्लंबर के काम से परिवार का गुजारा चल रहा था। पति की इतनी कमाई हो जाती थी कि घर अच्छे से चल जाता था लेकिन बचता कुछ नहीं था। मंगल की पत्नी वंदना का कहना है कि 1.50 करोड़ रुपये की लॉटरी लगने से वो अपने लिए घर बनवाने और अपनी बेटी के भविष्य को संवारने का काम करेंगे। साथ ही कुछ दान भी करेंगे।

कभी भी गुलजार हो सकती है जिंदगी

देशभर में लॉटरी के नाम पर हमेशा एक नई उम्मीद और उत्साह होता है, लेकिन जब लॉटरी निकलने की खुशखबरी किसी परिवार तक पहुंचती है, तो खुशी कई गुना बढ़ जाती है। इससे यह भी साबित होता है कि कि जिंदगी कभी भी बदल सकती है। जीवन में कभी भी अच्छे दिन आ सकते हैं। यहां एक कहावत याद आती है कि, देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के। वह देता नहीं बल्कि लुटाता है।

Haryana Sirsa Plumber Wins 1.50 Crore Lottery Punjab State Dear 200 Monthly

 

यह पढ़ें...

सिर्फ 6 रुपए में करोड़पति बन गया पंजाब का ये शख्स; अमीरी पाकर हो रहा बाग-बाग, झटपट हुआ सब कुछ

यह पढ़ें...


वाह रे भगवान, तेरी माया भी कमाल है; पंजाब में 88 साल का व्यक्ति अचानक करोड़पति हुआ, 5 करोड़ की लॉटरी लगी, चंडीगढ़ के नजदीक से ली थी

यह पढ़ें...

वाह री किस्मत, तेरा गजब खेला; कबाब लेने निकला था बस ड्राइवर, 10 करोड़ का मालिक बना दिया