पांच साल बाद देश-दुनिया के प्लेटफार्म पर अलग दिखाई देगा पलवल जिला : गौरव गौतम

Palwal district will look Different

Palwal district will look Different

इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कराकर कराएंगे समस्याओं का समाधान

*पलवल. दयाराम वशिष्ठ: Palwal district will look Different: प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पांच साल बाद पलवल जिला देश दूनिया के प्लेटफार्म पर अलग दिखाई देगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से आने वाले दिनों में पलवल जिला देश के हर राज्य से जुडा मिलेगा, इसके बाद पलवल जिला औद्योगिक व व्यवसायिक मामलों में देश के अग्रणीय जिलों में शुमार होगा। इससे जहां क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव हो पाएगा, वहीं युवाओं के रोजगार की अपार संभावनाएं बनेंगी। राज्यमंत्री गौतम सोमवार शाम पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे।

Palwal district will look Different

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों एससी कंसल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राजीव मेहरा, सुनील मंगला, महासचिव रविंद्र यादव व एम मदान ने राज्यमंत्री गौरव गौतम व पलवल जिला उपायुक्त डॉ हरीश वशिष्ठ को बुक्का देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पीआईए अध्यक्ष एससी कंसल व उपाध्यक्ष सुनील मंगला ने उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं को राज्यमंत्री गौरव गौतम के समक्ष रखकर उनका निदान किए जाने की मांग की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें बिजली, पानी, सीवरेज समेत कई तरह की समस्याओं से जूझना पड रहा है। पलवल जिला उपायुक्त डॉ हरीश वशिष्ठ ने उद्योगों में बिजली समस्या की शिकायत को लेकर कहा हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं है। इस समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों से बात कर तुरंत समाधान कराया जाएगा। हर दो महीने में उद्योगों के साथ एक मीटिंग की जाएगी, ताकि समय समय पर कार्यों की समीक्षा की जाती रहे।

राज्यमंत्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा

एसोसिएशन की समस्या सुनने के बाद राज्यमंत्री गौरव गौतम ने भरोसा दिलाया कि वे समय समय पर मीटिंग कर उनकी शिकायतों का निदान कराते रहेंगे। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पांच सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर सभी कार्यों को पूरा कराएंगे। साथ ही हर महीने ग्रीवेंस कमेटी की होने वाली मीटिंग में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के दो सदस्यों को प्रतिनिधि के रूप में भेजने को कहा है, ताकि इंडस्ट्रीज संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाता रहे।  

Palwal district will look Different

उन्होंने उद्यमियों से अपील की है कि वे पलवल को सुंदर, स्वच्छ व हरित बनाने में भी अपना योगदान दें। यदि आप सभी मिलकर पलवल को देश का सबसे साफ, स्वच्छ व सुंदर जिला बनाने को संकल्प लें तो पलवल जिला एक दिन अवश्य ही स्वच्छता व सुंदरता के मामले में भी देश का अग्रणी जिला होगा। उन्होंने पलवल के विकास में उद्योगों का सहयोग मांगते हुए कहा कि इलाके की भलाई के लिए अगर उन्हें पॉलिसी में भी बदलाव कराना होगा तो वह इसके लिए भी उद्योगों के साथ है। उनका लक्ष्य है कि दो लाख युवाओं को रोजगार दिलाया जाए।

उद्यमियों ने जिला उपायुक्त डा हरीश वशिष्ठ के कार्य को खूब सराहा

कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पलवल जिला उपायुक्त डा हरीश वशिष्ठ के समक्ष बिजली पानी व सीवरेज समेत कई समस्याओं को रखा था। जिला उपायुक्त ने यमुना से पानी पहुंचाने के लिए तुरंत संबंधित विभाग से उनके औद्योगिक क्षेत्र का सर्वे कराया। लेकिन वह काम बजट के चलते पूरा नहीं हो पा रहा है। सरकार को चाहिए कि उनकी यह समस्या जल्द दूर की जाए।