जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें अधिकारी: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव
Officials should ensure prompt resolution of public problems
-स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक
-बैठक में 12 में से 8 शिकायतों का किया निवारण
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Officials should ensure prompt resolution of public problems: प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सभी विभाग लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का समयबद्ध लाभ देना व उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की सुशासन की नीति का लाभ आमजन तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचे। यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान दिए। इस बैठक के एजेंडा में कुल 12 परिवाद शामिल किए गए, जिनमें से 8 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने गांव सुलतानपुर निवासी राजेंद्र द्वारा गांव में दूषित पानी की निकासी न होने और उनके खेत में जाने वाले रास्ते को बंद करने संबंधी शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को एक जनवरी तक दूषित पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा खेत के रास्ते को भी खुलवाने और अगली बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा साकारात्मक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता साकिर द्वारा दी गई शिकायत पर स्वास्थ्य मंत्री ने गांव मीठाका में आंगनबाड़ी भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा 28 फरवरी तक पूरा करवाने के आदेश दिए। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने महेंद्र द्वारा गांव ममोलाका में श्मशान भूमि गैर कानूनी तरीके से खोदकर तालाब में तबदील करने संबंधी शिकायत पर सुनवाई करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में गंगाधर निवासी गांव घर्रोट की जमीन का मुआवजा दिलाने से संबंधित शिकायत पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा बताया गया कि यह मामला काफी पुराना है और जमीन का मुआवजा संबंधित भू-अधिकरण अधिकारी, अंबाला द्वारा वितरित किया जाना था। जमीन का मुआवजा बांटने के संंबंध में उनके कार्यालय की कोई भूमिका नहीं है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने नगराधीश को जांच करने के निर्देश देते हुए मामला अगली मीटिंग तक के लिए लंबित रख लिया गया।
इसके अलावा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पेंशन न बनने से संबंधित मामलों में संबंधित अधिकारियों को पात्रों की पेंशन बनाने में लापरवाही न बरतने के निेर्देश दिए। बैठक में बदहाल सडक़ों और रोड पर लगे कूड़े के ढेर संबंधित मामले भी मौजूद लोगों द्वारा उठाए गए, जिन पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इन समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर होडल से विधायक हरिंद्र सिंह, पृथला से विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, हथीन से विधायक मोहम्मद इसराइल, जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम संदीप अग्रवाल, एसडीएम रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, नगर परिषद होडल की चेयरपर्सन इंद्रेश कुमारी, जिला परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि मनोज रावत, वीरपाल दीक्षित व प्रवीन ग्रोवर सहित परिवाद समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।