हरियाणा में एग्जाम में फेल हो गए अफसर; जेल विभाग की विभागीय परीक्षा का रिजल्ट चौंकाने वाला, अधिकतर ऑफिसर्स नहीं हो पाए पास

Haryana Jail Officers Fail

Haryana Jail Departmental Exam Result Declared Many Officers Failed

Haryana Jail Officers Fail: किसी एग्जाम में स्टूडेंट्स फेल हो जाएं, ये तो समझ आता है। लेकिन अगर पढ़ें-लिखे नौकरी पाए हुए अफसर ही एग्जाम में फेल होने लग जाएं तो इस पर क्या कहेंगे आप? हरियाणा में कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, यहां जेल विभाग के विभागीय एग्जाम का रिजल्ट जारी किया गया है।

वहीं जारी रिजल्ट बेहद चौंकाने वाला है। एग्जाम में अधिकतर जेल ऑफिसर्स फेल हो गए हैं। वहीं जो जेल ऑफिसर्स पास हुए हैं उनमें से भी कई अफसर लोअर स्टैंडर्ड में पास हो पाए हैं। जेल विभाग में यह एग्जाम इसी साल जून में आयोजित किया गया था।

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट स्तर तक के अधिकारी फेल

हरियाणा जेल विभाग के इस विभागीय एग्जाम में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट से लेकर सब-असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जैसे जेल अफसरों ने हिस्सा लिया था। लेकिन इनमें से कई अफसर एग्जाम को पास नहीं कर पाए।

फेल होने वाले जेल अफसरों में सबसे ज्यादा सब-असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जैसे जेल अफसर शामिल हैं। बताया जाता है कि, एग्जाम में हिंदी, जेल मैनुअल, फाइनेंशियल रूल से संबंधित सवाल पूछे गए थे और हल करने को दिए गए थे। मगर अफसर हिन्दी से जुड़े सवालों में भी गच्चा खा गए।

जेल मंत्री का अभी नहीं आया बयान

हरियाणा में इस समय अरविंद शर्मा जेल मंत्री हैं। जेल विभाग के इस विभागीय एग्जाम के रिजल्ट में फेल होने वाले अफसरों को लेकर अब तक उनका कोई बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया और लोगों के बीच यह रिजल्ट हरियाणा के जेल अफसरों की फजीहत करा रहा है। हरियाणा का जेल विभाग चर्चा में है।

Haryana Jail Officers Fail

Haryana Jail Officers Fail

Haryana Jail Officers Fail

Haryana Jail Officers Fail