हरियाणा में मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन; बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर कर दी कार्रवाई, बोले- मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते, इंसाफ करता रहूंगा
Haryana Minister Anil Vij Big Action On Building Inspector Sirsa
Haryana Minister Anil Vij: हरियाणा के 'गब्बर' अनिल विज लगातार एक्शन मोड में हैं। विज के अंदाज से अधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल मची हुई है कि पता नहीं कब सस्पेंड होने की नौबत आ जाए। इस बार अनिल विज को बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री बनाया गया है। बता दें कि, मंत्री अनिल विज आज शुक्रवार को सिरसा में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान विज ने कई लोगों की शिकायतें वहां सुनीं और सुनवाई के बाद उनका निवारण करने का निर्देश दिया।
वहीं इसी बीच एक शिकायत में अनिल विज ने रानियां नगर पालिका में तैनात रहे बिल्डिंग इंस्पेक्टर रमेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया। इस शिकायत में अवैध तरीके से कोई नक्शा पास करने का विवाद था। विज ने कहा कि, मैं किसी को छोड़ता नहीं हूं। गलती करोगे तो सजा दी जाएगी। वहीं विज ने पुलिस अधिकारियों को कड़े लहजे में कहा कि, आम लोगों को परेशान करने वालों का शुद्धिकरण किया जाए।
विज बोले- मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते, इंसाफ करता रहूंगा
मंत्री अनिल विज ने अपने सख्त बयान में कहा कि, मेरा नाम अनिल विज है मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते हैं। जब तक मैं जिंदा हूं लोगों के लिए इंसाफ करता रहूंगा। सिरसा के लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। इंसाफ सबके लिए होगा। विज ने आगे कहा कि, मैं लोगों के दिखाए रास्ते पर चलता हूं और उनके लिए काम करता हूं। विज ने कहा कि, सिरसा आकर बहुत अच्छा लगता है और सारा हरियाणा बहुत बढ़िया है।
17 शिकायतों में से 9 का निपटारा, आठ पर रिपोर्ट तलब
अनिल विज ने बताया कि, इस टर्म में मैं आज पहली बार सिरसा में जिला लोक संपर्क व कष्ट निवारण समिति की बैठक में शामिल होने आया। आज की बैठक में 17 शिकायतें रखी गई थीं जिनमें से 9 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है और आठ शिकायतों पर अगली मीटिंग के लिए रिपोर्ट तलब की गई है।