स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की समयबद्ध डिलीवरी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : उपायुक्त

Negligence in timely delivery of health services and facilities

Negligence in timely delivery of health services and facilities

- डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं
- चिकित्सक 'नर सेवा नारायण सेवा' को अपना ध्येय बनाकर करें कर्तव्यों का निर्वहन : डीसी
- नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों व नागरिकों को मिलना चाहिए स्वच्छ व साफ वातावरण, बोले उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Negligence in timely delivery of health services and facilities: उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की समयबद्ध डिलीवरी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों व नागरिकों को एकदम स्वच्छ व साफ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि बेड की चादर को प्रतिदिन बदला जाए और पूरे अस्पताल में अंदर-बाहर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन समिति यह सुनिश्चित करें कि मरीजों व अन्य नागरिकों को अस्पताल में स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले। 

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ सोमवार को जिला नागरिक अस्पताल पलवल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच करने उपरांत सीएमओ को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं मिलें, दवाईयों की आपूर्ति की जाए, मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाए तथा मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न आने दी जाए। चिकित्सक मरीजों से अच्छा व्यवहार करें और 'नर सेवा नारायण सेवा' को अपना ध्येय बनाकर कर्तव्यों का निर्वहन करें। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ औचक निरीक्षण के दौरान ननागरिक अस्पताल पलवल में आपातकालीन सेवाएं, अस्पताल की साफ-सफाई, आईसीयू, ओपीडी, ब्लड बैंक, सीटी स्कैन रूम, अन्नपूर्णा रसोई, फिजियोथैरेपी, डीईआईसी, काउंस्लिंग रूम, जच्चा-बच्चा वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, आयुष विभाग सहित वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्थाओं की गहनता से जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पलवल के नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्वच्छ वातावरण में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशान न आए। उन्होंने मरीजों का कुशलक्षेम पूछते हुए अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों की ओपीडी स्लिप की भी जांच की। उन्होंने फिजियोथैरेपी रुम सहित  अन्य कमरों में जाने से संबंधित संकेतक लगाने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयभगवान जाटान को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सक व कर्मचारी सक्षम अधिकारी से अपना अवकाश स्वीकृत करवाने उपरांत ही छुट्टी पर जाएं ताकि अस्पताल में मरीजों व नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। औषधि केंद्र पर उपलब्ध सभी दवाइयों की लिस्ट भी सार्वजनिक तौर पर चस्पा की जाए, जिससे मरीजों को दवा लेने में कठिनाई का सामना न हो।

कर्मचारियों को फायर एक्टींग्यूशर प्रयोग करने का दिलवाएं प्रशिक्षण : उपायुक्त

उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अस्पताल के सभी कर्मचारियों को फायर एक्टींग्यूशर का प्रयोग करने के तरीके के बारे में प्रशिक्षण दिलवाएं, ताकि आपातकाल में आगजनी जैसी स्थिति होने पर घटना पर काबू पाया जा सके। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व सीवरेज की व्यवस्था दुरूस्त करवाने के लिए भी कड़े निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने हाजरी रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता आरिफ को नागरिक अस्पताल में किए जा रहे सीलिंग व मरम्मत आदि कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा  कि मरीजों के बैठने के लिए सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी