नई हरियाणा विधानसभा के मुद्दे पर विज ने पंजाब सीएम को घेरा

Vij cornered Punjab CM on the issue of new Haryana assembly

Vij cornered Punjab CM on the issue of new Haryana assembly

चण्डीगढ, 14 नवंबर- Vij cornered Punjab CM on the issue of new Haryana assembly: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज चण्डीगढ में नई हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान साहब कहते हैं कि चण्डीगढ हमारा हैं लेकिन चण्डीगढ तुम्हारा तब है जब तुम हिन्दी भाषी क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित कर दोगे, जब हमें (हरियाणा को) एसवाईएल का पानी दे दोगे, जब तक ये नहीं देते हो तब तक इसके ऊपर हमारा लियन (अधिकार) हैं’’।

श्री विज आज चण्डीगढ में विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया गैलरी में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

अगले परिसीमन के बाद संभवतः हरियाणा विधानसभा के 120 सदस्य हो जाएंगें - विज

उन्होंने कहा कि ‘‘हम (हरियाणा) बैठे हुए हैं तभी तक बैठे हुए हैं, क्यांेकि जो (हरियाणा-पंजाब के बीच) समझौता हुआ है, वे (पंजाब) उसे लागू ही नहीं करते हैं तो चण्डीगढ किस प्रकार से तुम्हारा (पंजाब) हुआ’’। उन्होंने कहा कि ‘‘जिस समय पंजाब और हरियाणा अलग हुए, तो उस समय हरियाणा को इसमें (वर्तमान विधानसभा परिसर) अक्मोडेट किया गया। उन्होंने कहा कि अभी हरियाणा में 90 सदस्य है और अगला परिसीमन बनाया जाता है तो ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 120 सदस्य हो जाएंगें। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधानसभा में 120 सदस्यांे के बैठने की जगह नहीं हैं और जगह चाहिए और इस संबंध में पहले से ही हमने (हरियाणा) तैयारी कर दी थी’’।

अब सारा सिस्टम स्ट्रीमलाईन किया गया है- विज

हरियाणा में बीपीएल में बहुत लोगों के शामिल होने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘पहले कुछ लोगों के बीपीएल कार्ड बन नहीं पाते थे, और वे लोग घूमते रहते थे और कोई भी उनकी सुनवाई नहीं करता था लेकिन अब सारा सिस्टम स्ट्रीमलाईन किया गया है इसलिए हर पात्र व्यक्ति के बीपीएल कार्ड बन रहे हैं अब इसको लेकर किसी को क्यों तकलीफ होगी’’।

‘‘कांग्रेस ने झूठ बोलने की युनिवर्सिटी बनाई हुई है’’- विज

हरियाणा विधानसभा सदन में कांग्रेस के विधायकों द्वारा ईवीएम के मुददे को उठाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘ये कांग्रेस के एजेंडे में शामिल हैं और झूठ बोलने की इन्होंने (कांग्रेस) जो युनिवर्सिटी बनाई है और उसमें सलेबस है कि अगर तुम (कांग्रेस) हार जाओ तो पहले चुनाव आयोग को दोष लगाना है और फिर ईवीएम को दोष लगाना है ये इनको सिखाया जाता है’’।

‘‘अगर ईवीएम खराब है तो कांग्रेस रिपोल कराकर एक उदाहरण प्रस्तुत करें’’ - विज  

श्री विज ने भूपेन्द्र सिंह हुडडा से प्रश्न करते हुए कहा कि ‘‘मैं हुडडा साहब से पूछना चाहता हूुं कि जिन सीटों से कांग्रेस जीती है क्या वहां पर ईवीएम ठीक थी, वहां का रिपोल कराओ। अगर ईवीएम खराब थी तो सारे प्रदेश की खराब थी, आप (कांग्रेस) जिन सीटों से जीते हो, वहां की ईवीएम ठीक थी, जहां हम (भाजपा) जीते हैं वहां ईवीएम खराब है ये क्या लोजिक है’’! उन्होंने हुडा को नसीहत देते हुए कहा कि ‘‘आप (भूपेन्द्र सिंह हुडडा) एडवोकेट हो, ऐसी बातें शोभा नहीं देती, आप रिपोल कराओं जहां से कांग्रेस के विधायक जीते हैं। अगर आप कहते हो कि ईवीएम खराब है तो आप रिपोल कराकर एक उदाहरण प्रस्तुत करें’’। उन्होंने ये भी कहा कि ये (कांग्रेस) अज्ञानियों वाली बात करते हैं, ईवीएम जब चुनाव आयोग से जारी होती है तो वहां पर सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से चैक कराई जाती है। जिला निर्वाचन अधिकारी के पास आने के बाद भी प्रतिनिधियों को बुलाकर चैक कराई जाती है। ऐसे ही, पोलिंग स्टेशन के पास बुलाकर चेक कराई जाती है। फिर भी आप (कांग्रेस) कहते हो कि ईवीएम खराब है तो आप इस बात का प्रमाण पत्र दे रहे हो कि आपके सभी लोग मूर्ख है या उनको समझ, जानकारी या ज्ञान नहीं है’’।

‘‘महाराष्ट्र मंे भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है’’- विज

महाराष्ट्र और झारखण्ड के चुनाव के बाद हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष के चुने जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘महाराष्ट्र मंे भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है और नेता प्रतिपक्ष पार्टियों के चुने जाते हैं, धडों के नहीं चुने जातें। ये (कांग्रेस) एक पार्टी नहीं हैं ये भिन्न-भिन्न धडे हैं, जो चुनाव को देखकर इकटठे हो गए थे इसलिए इनका नेता प्रतिपक्ष को लेकर फैसला नहीं हो पा रहा है और फैसला करना आसान भी नहीं है क्योंकि दो सत्र हो चुके हैं और बिना नेता प्रतिपक्ष के सत्र चल रहा है लेकिन देखते हैं कब इनका फैसला होता है’’।

अनिल विज की जान को खतरा मुददा- ‘‘मैंने इस संबंध में तत्कालीन मुख्य सचिव को लिखकर भी दिया था’’- विज

सदन में कांग्रेस के विधायक अशोक अरोडा द्वारा श्री अनिल विज की जान को खतरा के मुददे को सदन में उठाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने इस संबंध में तत्कालीन मुख्य सचिव को लिखकर भी दिया था और सारा मामला अवगत भी करा दिया था तथा फोन पर भी उनके साथ मेरी विस्तृत जानकारी के साथ बातचीत हो गई थी। इस समय में क्या होता है ये समय बताएगा’’।

‘‘यदि मैंने कोई बात उठाई है तो बात में गंभीरता है’’- विज

श्री विज की सुरक्षा घटाने को लेकर भी सदन में मुददा उठाया गया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब मंे उन्होंने कहा कि ‘‘यदि मैंने कोई बात उठाई है तो बात में गंभीरता है तभी बात को उठाया गया है। उन्होंने कहा कि जब कभी इसकी जांच होगी तभी इस संबंध में ओर पता लगेगा लेकिन अभी तक किसी ने मुझे आकर पूछा नहीं हैं’’।

‘‘कुछ भी नया नहीं है, विपक्ष ये कॉमन डायलॉग है’’ - विज

विपक्ष द्वारा अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं हैं के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये पहला सत्र है और सरकार की चुनाव के दौरान जो भी प्रतिबद्धताएं थी उनका इसमें जिक्र किया गया है। मैं सात बार का विधायक हूं, विपक्ष कोई भी हो, तो विपक्ष का एक सामान्य डायलॉग होता है कि कुछ भी नया नहीं है तो इनका ये कॉमन डायलॉग है’’।