हरियाणा में पुलिस एनकाउंटर; बदमाशों से मुठभेड़ में चलीं गोलियां, घेराबंदी कर कार्रवाई, कॉन्स्टेबल को गोली मार स्कॉर्पियो लेकर भागे थे

Haryana Karnal Police Miscreants Encounter Bullets Fired News Update

Haryana Karnal Police Miscreants Encounter Bullets Fired

Haryana Police Encounter: हरियाणा के पानीपत में काबड़ी इलाके के पास बुधवार देर रात बदमाशों ने CIA असंध में तैनात एक कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। गोली कॉन्स्टेबल के कंधे में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। कॉन्स्टेबल हत्या के प्रयास में शामिल इन बदमाशों का पकड़ने का प्रयास कर रहा था। लेकिन बदमाश कॉन्स्टेबल पर गोली चलाकर अपनी बाइक छोड़कर उसकी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। जिसके बाद घायल कॉन्स्टेबल ने इस बारे में अपनी सीआईए टीम को सूचना दी।

जहां इस घटना के बाद सीआईए महकमे में हड़कंप मच गया। तुरंत आसपास के जिलों की पुलिस भी अलर्ट हो गई। इसके बाद पुलिस और सीआईए टीम ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए रात भर नाकेबंदी की कार्रवाई की और वीरवार सुबह तड़के बदमाशों से मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इस बीच एक बदमाश फरार हो गया। अब पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।

खुद को घिरते देखा तो दोबारा फायरिंग कर दी

जहां पानीपत में बदमाशों ने घिरने के बाद CIA कॉन्स्टेबल पर फायरिंग की तो वहीं दूसरी बार जब उनकी लोकेशन करनाल के पास पश्चिमी यमुना नहर बाइपास पर मिली तो करनाल सिविल लाइन एसएचओ की टीम और सीआईए असंध की टीम मौके पर पहुंची और इस दौरान जब बदमाशों को घेरा तो उन्होंने भागने के चक्कर में पुलिस टीम पर दोबारा फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस और सीआईए टीम ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि दूसरा वहां से भाग निकला।

SHO की गाड़ी पर बदमाशों की गोली लगी

जिस समय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई उस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। इस बीच एक गोली करनाल SHO की गाड़ी के अगले शीशे पर भी आकर लगी। फिलहाल, बदमाशों की गोली का शिकार हुए CIA असंध के कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि, गोली लगने के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी से नीचे उतरने पर बदमाशों ने कॉन्स्टेबल पर एक और फायर करने का प्रयास किया था। जब कॉन्स्टेबल बचने लगा तो इसी समय बदमाश अपनी बाइक छोड़कर स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए।

पंचकूला में एनकाउंटर; बदमाशों ने पीछा करने पर पुलिस पर गोलियां चलाईं, चोरी की गाड़ी से भाग रहे थे, जवाबी कार्रवाई में 2 काबू