''सरपंचनी को बुला दो, थोड़ी फीलिंग आएगी''; हरियाणा में BJP विधायक का आपत्तिजनक बयान, हंगामा मचा, सोशल मीडिया पर गुस्सा

Haryana BJP MLA Satpal Jamba Controversial Statement On Woman Sarpanch

Haryana BJP MLA Satpal Jamba Controversial Statement

Haryana BJP MLA Controversy: हरियाणा में बीजेपी के एक विधायक को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। वजह है कि, विधायक का विवादित और आपत्तिजनक बयान। जिसको लेकर बीजेपी विधायक पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। दरअसल, कैथल की पुंडरी सीट से बीजेपी विधायक सतपाल जांबा ने एक महिला सरपंच को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी की। सतपाल जांबा चुनाव में जीत के बाद गांव फरल में अपने धन्यवादी दौरे पर पहुंचे थे। इसी दौरान उनके द्वारा यह बयानबाजी की गई।

''सरपंचनी को बुला दो, थोड़ी फीलिंग आएगी''

गांव फरल में अपने दौरे के दौरान विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा- ''आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां हैं। इस पर जब सरपंच प्रतिनिधि ने जबाव दिया कि वह तो घर पर हैं। इसके बाद विधायक जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि से कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है। यह तो गलत बात है। अन्याय है।''

अब विधायक के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी विधायक को ट्रोल किया जा रहा है कि महिला सरपंच के लिए उनकी यह बातें आपत्तिजनक हैं। जहां आम लोगों का गुस्सा विधायक पर फूट रहा है तो वहीं हरियाणा की सियासत में विधायक के बयान को लेकर बीजेपी पर विपक्ष हमलावर है।

सतपाल जांबा ने इसी साल के विधानसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इससे पहले उन्होंने नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बीजेपी जॉइन की थी।