अब कांग्रेस खुद करेगी चुनावी धांधलियों की जांच, पूर्व मंत्री करण दलाल के नेतृत्व में किया कमेटी का गठन
- By Vinod --
- Monday, 04 Nov, 2024
Now Congress itself will investigate election rigging
Now Congress itself will investigate election rigging- चंडीगढ़। चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस की याचिका खारिज किए जाने के बाद अब हरियाणा कांग्रेस अपने स्तर पर चुनाव में हुई कथित धांधलियों की जांच करेगी। इसके लिए पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से गठित की गई इस कमेटी में पार्टी के लीगल सेल के चेयरमैन एडवोकेट केसी भाटिया, नूंह विधायक आफताब अहमद, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौर, पूर्व विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि, बडख़ल से उम्मीदवार रहे विजय प्रताप सिंह, पानीपत सिटी से प्रत्याशी रहे वीरेंद्र सिंह ‘बुल्ले शाह’ तथा चरखी दादरी की प्रत्याशी मनीषा सांगवान को बतौर सदस्य शामिल किया है। यह समिति पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ बातचीत करेगी।
कमेटी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट तैयार करके पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को देगी। इतना ही नहीं, यह कमेटी दूसरे दलों के नेताओं के साथ भी बातचीत करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार ने चुनावों में धांधली की। कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया गया है। प्रत्याशियों के साथ बातचीत करके विस्तृत रिपोर्ट कमेटी तैयार करेगी।
8 अक्टूबर को चुनावी नतीजों की घोषणा हुई। नब्बे सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस को 37 हलकों में जीत प्राप्त हुई। इसके अगले ही दिन कांग्रेस के शिष्टमंडल ने भारत के चुनाव आयोग को शिकायत दी। इसमें कहा गया कि ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी थी। 20 के करीब हलकों से उम्मीदवारों की ओर से लिखित में शिकायत की गई कि उनके यहां ईवीएम मशीनों की बैटरी 99 प्रतिशत तक चार्ज रही।