तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर एक व्यक्ति की मौत

Road Accident in Palwal

Road Accident in Palwal

Road Accident in Palwal: पडोसी सुरेन्दर के साथ रसूलपुर गया था । सुबह करीब साढे 10 बजे वापस गांव चिरवाडी आते समय जब अलीगढ रोड पर खेडला- पेलक चौराहे पर पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनो जमीन पर गिर गए। उसका भाई ज्यादा चोटे लगने के कारण बेहोश हो गया था । सडक के साथ दुकानदारों व अन्य लोगों ने गाडी को रुकवाया ओर घायल नत्थी को को गाडी मे बैठाकर किसी नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराने को कहा। कार चालक उसके भाई को हामिदपुर की ओर ले गया। लेकिन सुबह होने तक भी  उसके भाई का कहीं पता नहीं चल सका। पलवल पुलिस भी अस्पतालों में तलाशती रही। चान्दहट थाना पुलिस के जांच अधिकारी अमित भाटी ने बताया कि जब उन्हें घायल नत्थी का पलवल के अस्पतालों में कोई पता नहीं चला तो उन्होंने यूपी के जेवर व टप्पल थाना पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह करीब साढे सूचना मिली कि नत्थी का शव टप्पल अलीगढ रोड पर सडक किनारे पडी हुई है। बाद में परिजनों ने शव की पहचान की। टप्पल थाना एसएचओ शिशु पाल शर्मा का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। पलवल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।

कार चालक ने इंसानियत को किया तार तार

परिजनों ने कार चालक पर इंसानियत को तार तार करने का आरोप लगया है। परिजनों का कहना है कि अगर घायल का किसी अस्पताल से इलाज कराया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। लेकिन कार चालक ने उसके भाई का किसी भी अस्पताल से इलाज नहीं कराया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है, ताकि मौत के समय का पता लगाया जा सके। हो सकता है कि रास्ते में कार चालक ने घायल भाई को इलाज न कराकर सडक किनारे फेंक दिया हो।