'द कोणार्क एकेडमी', लाडवा में दीपावली पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया
Ladwa organized various activities on Diwali
Ladwa organized various activities on Diwali: 'द कोणार्क एकेडमी', लाडवा में दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 को दीपावली पर्व के उपलक्ष में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। दीया सजाना, रंगोली, तोरण, शुभकामना कार्ड बनाना आदि । सभी सदनों के विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह से बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । विद्यार्थियों ने हिंदी भाषण, कविता, भजनों की प्रस्तुति द्वारा अनूठा समाँ बाँध दिया । कला विभाग व संगीत विभाग के अध्यापकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति ने भाव-विभोर कर दिया।
धनतेरस, गोवर्धन पूजा व नृत्य नाटिका द्वारा दीपावली मनाने के उद्देश्यों को उजागर किया गया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को ''स्वच्छ दीपावली, खुशहाल दीपावली'' मनाने का संदेश दिया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती अंजनी सिंह जी व विद्यालय प्रमुख श्री एस. एस. शर्मा जी ने अपने संबोधन में सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी । उन्होंने पटाखा मुक्त दीपावली मनाने व श्री रामचंद्र, श्री कृष्ण और अनेक महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कुल मिलाकर कार्यक्रम मनोरंजन, प्रेरणादायक, परंपराओं से परिचित कराने व स्वस्थ मानसिकता का विकास करने में सक्षम रहा।