पेरू अमेरिका में आयोजित जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप पिस्टल में कनिष्का डागर ने जीते गोल्ड मैडल व सिल्वर मैडल

Kanishka Dagar Won Gold and Silver Medals

Kanishka Dagar Won Gold and Silver Medals

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर का पैतृक गांव जाजरू पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत

-गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों ने आतिशबाजी चलाकर मनाई खुशी 

अग्रवाल कॉलेज में भी कनिष्का का किया स्वागत

फरीदाबाद। Kanishka Dagar Won Gold and Silver Medals: दयाराम वशिष्ठ: पेरू पश्चिमी दक्षिण अमेरिका में खेली गई जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप (पिस्टल) में 10 मीटर और 50 मीटर फ्री पिस्टल में बल्लभगढ के गांव जाजरू की कनिष्का डागर ने गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय पिस्टल निशानेबाज कनिष्का डागर का अपने पैतृक गांव जाजरू पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत  किया।

पेरू में 26 सितंबर से 7 अक्तूबर तक यह चैंपियनशिप आयोजित की गई। गुरुवार की सुबह बल्लभगढ़ स्थित नेशनल हाइवे पर कनिष्का डागर के पहुंचने पर बल्लभगढ़ के समाजसेवी बिट्टू पंजाबी, विरेंद्र मनचंदा, शूटर कनिष्का के नाना देवी सिंह प्रधान, पिता अनिल डागर टेनएक्स शूटिंग रेंज के मैनेजर दीपक ठाकुर, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन,  सहित अनेकों लोगों को उसका फूल मालाओं से स्वागत किया। निशानेबाज कनिष्का को गाजे-बाजे के साथ गाडियों से उनके पैृतक गांव जाजरू ले जाया गया। जहां गांव के लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कनिष्का को रोक-रोक कर माला डालकर उसे अपना आर्शीवाद दिया। गांव में इस दौरान कनिष्का की दादी शकुतंला देवी, भुआ गीता गुलिया, मां पूनम देवी सहित अनेकों महिलाओं ने गीत गाकर खुशी मनाई। 

निशानेबाज कनिष्का डागर ने बताया कि उसने 10 मीटर एयरपिस्टल टीम में गोल्ड व 50 मीटर फ्री पिस्टल में सिल्वर मैडल हासिल किया। कनिष्का डागर बीबीए सेकेंड ईयर की छात्रा है।

अग्रवाल कॉलेज में भीनिशानेबाज कनिष्का का हुआ स्वागत 

अग्रवाल कॉलेज मिल्क प्लांट रोड पहुंचने पर निशानेबाज कनिष्का डागर का जोरदार अभिवादन किया गया। इस दौरान अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता व प्रिंसिपल डॉ.संजीव गुप्ता, शारीरिक शिक्षक डॉ.जगवीर सिंह, पवन सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान कनिष्का ने बताया कि जूनियर वल्र्ड चैंपिनयनशिप उसका चौथा अंतरराष्ट्रीय मैच है। इससे पहले वह वर्ष 2022 में यूथ वर्ग में एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत कॉस्य पदक और टीम का गोल्ड मैडल जीत चुकी है। इससे पहले वह अपने दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है, हालांकि उनमें वह मैडल हासिल नहीं कर सकी।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन को अपना आदर्श मानती हूं : कनिष्का

जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मैडल जीतने के बाद कनिष्का ने कहा कि इस मैडल को हासिल करने में उसके माता-पिता और कोच राकेश सिंह की कड़ी मेहनत है। उसने कहा कि वह निशानेबाजी की दुनिया में वह अपना आदर्श अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन को मानती है। जिन्होंने उसे बहुत कुछ सिखाया है। अब वह ओलंपिक में देश के लिए मैडल लाना चाहती है।

यह भी पढ़ें:

केंद्र सरकार से हरियाणा को 1,947 करोड़ रुपए मिले; CM नायब सैनी बोले- हम इसके लिए कृतज्ञ, प्रधानमंत्री मोदी से की थी मुलाकात

हरियाणा में आचार संहिता हटी; 16 अगस्त से लागू थी, विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इलेक्शन कमीशन ने हटाई, अधिसूचना जारी

हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी के दिन इस टाइम खुलेंगे स्कूल, दोपहर इतने बजे छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना