Haryana Exit Polls: हरियाणा में एक दशक के बाद Congress की बड़ी जीत, जम्मू-कश्मीर में फंस सकता है पेंच!

Haryana Maha Exit Poll 2024

Haryana Maha Exit Poll 2024

चंडीगढ़ : Haryana Maha Exit Poll 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. अलग-अलग एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल के अनुमान जारी कर दिए हैं. जानिए कि हरियाणा के सियासी फ्यूचर के बारे में महा एग्जिट पोल क्या बोल रहा है. हालांकि चुनाव के नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को होगा. बहुमत के लिए हरियाणा में पार्टियों को 46 सीटों पर जीत की जरूरत है.

इंडिया टुडे-सी वोटर्स का एग्जिट पोल : वहीं इंडिया टुडे-सी वोटर्स के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 50-58 सीटें, BJP को 20-28 और बाकियों को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं.

दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल : दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 44 से 54, बीजेपी को 19 से 29, जबकि बाकियों को 1 से 9 सीटें आ सकती हैं.

'पीपुल्स पल्स' का एग्जिट पोल : पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 55 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि बीजेपी को 26 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

ध्रुव रिसर्च का एग्जिट पोल : वहीं ध्रुव रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 57 से 64 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 27-32 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 5-11 सीटें मिल सकती हैं.

रिपब्लिक भारत -मैट्रिज का एग्जिट पोल : वहीं रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के मुताबिक कांग्रेस को 55 से 62, बीजेपी को 18 से 24 और बाकियों को 1 से 11 सीटें मिल सकती हैं.

डेटाअंश-रेड माइक का एग्जिट पोल : वहीं डेटाअंश और रेड माइक के मुताबिक कांग्रेस को हरियाणा में 50 से 55, बीजेपी को 20 से 25 और अन्य को 0 से 4 तक सीटें मिल सकती हैं.

CNN24 का एग्जिट पोल : वहीं CNN24 के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 59 सीटें, BJP को 21 और बाकियों को 10 सीटें मिल सकती हैं.

मनी कंट्रोल का एग्जिट पोल : वहीं मनी कंट्रोल के मुताबिक कांग्रेस को 55, BJP को 24 और अन्य को 8 सीटें मिल सकती हैं

पी- मार्क का एग्जिट पोल : वहीं पी-मार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 51-61, बीजेपी को 27-35, जबकि बाकियों को 3-6 मिल सकती हैं.

टाइम्स नाऊ का एग्जिट पोल : टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 50-64, बीजेपी को 22-32, बाकियों को 2-8 सीटें मिल सकती हैं.

जिस्ट टीआई रिसर्च का एग्जिट पोल : जिस्ट टीआई रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 45-53, बीजेपी को 29-37, बाकियों को 0-6 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज 24 चाणक्य का एग्जिट पोल : न्यूज 24 चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 55-62, बीजेपी को 18-24, बाकियों को 2-5 सीटें मिल सकती हैं.

पोल ऑफ पोल्स : वहीं पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को 56, बीजेपी को 27, जबकि बाकियों को 7 सीटें मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें:

Haryana Voting: हरियाणा में सीएम नायब सिंह और विनेश फोगाट समेत 46 कैंडिडेट अपने लिए नहीं डाल पाएंगे वोट, ये है वजह

हरियाणा में एक ही चरण में नई विधानसभा के लिए मतदान, राज्य में 75 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती; 2019 से चार गुना वृद्धि

नवरात्र मेले के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में करीब 48 हजार श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना