पलवल देश के मानचित्र पर होगा पहले स्थान पर ÷गौरव गौतम

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024

यूपी में भी नहीं पनपने दिया पलवल के कांग्रेस नेता का आतंक÷ एसपी सिंह बघेल ,केंद्रीय मंत्री

पलवल. अर्थ प्रकाश: Haryana Assembly Election 2024: पलवल के आलापुर के निकट स्थित एक बैंकट हॉल में शिक्षक समाज द्वारा प्रबुद्ध नागरिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल पहुंचे। उत्तर प्रदेश के लोनी से विधायक नंदकिशोर, पूर्व राज्य मंत्री स्वाति सिंह, पलवल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम, बीजेपी के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया , विधायक दीपक मंगला भाजपा के वरिष्ठ नेता सतबीर पटेल ,हरेन्दर राणा सहित कई दिग्गज नेता , शिक्षाविद एवं हज़ारो लोग मौजूद रहे इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सम्बोधन में कहा की यह एक आम चुनाव नहीं है उन्होंने कहा यह चुनाव न्याय और अन्याय धर्म  और अधरम सदाचार और दुराचार के बिच की लड़ाई है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी न्याय धर्म और सदाचार के मार्ग पर चलने वाली पार्टी है उन्होंने कहा की हरियाणा सहीदो की भूमि है ऐसा कोई महीना नहीं होगा जिसमे किसी शहीद का शव हरियाणा में ना आया हो उन्होंने कहा पलवल से गौरव गौतम से वह पिछले 20 वर्षो से परिचित है उन्होंने कहा गौरव गौतम में उनसे जब भी संपर्क किया तबतक उन्होंने पलवल जिले के किसी ना किसी व्यक्ति की मदद को लेकर फ़ोन आया यही नहीं उनके विभिन्न मंत्रालय के कार्यकाल के दौरान गौरव हरियाणा के किसी ना किसी व्यक्ति मदद और सिफारिश के लिए फ़ोन करते रहे यही वजह थी की वह वर्षो से लोगो का भला करने के कार्य मे बिना अपना चहरा दिखाए जुटे रहे और अब वह पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पलवल विधासभा में उतरे गए है मंत्री बघेल की बातो से साफ़ जाहिर था की विधायक पद ना होते हुए भी जो व्यक्ति क्षेत्र के लोगो के काम के लिए अन्य राज्यों में भी अपना सिक्का जमाता रहा तो वह विधायक बनकर और बेहतर तरीके से लोगो की मदद करने में सक्षम होगा 

वही भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने कहा की आज के इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए वह शिक्षाविद का आभार व्यक्त करते है उन्होंने कहा की यह चुनाव किसी को विधायक या मंत्री बनाने का नहीं है बल्कि हमारे क्षेत्र की युवा पीढ़ी के भविष्य का है उन्होंने कहा इस बात की में गारंटी देता हु की आने वाले समय में कनेक्टिविटी मे पलवल देश के मानचित्र में सबसे अलग दिखाई देगा आने वाले 5 साल विकाश के नए आयाम साबित वाले होंगे उन्होंने कहा कांग्रेस प्रत्याशी झूठ के सहारे से चुनावी मैदान में है जबकि केंद्र में भाजपा सरकार है और हरियाणा में भी भाजपा सरकार ही आएगी 

पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने भी कहा की यह चुनाव हिंदुत्व के अस्तित्व की लड़ाई है की कही पलवल के साथ साथ हरियाणा को ही पाकिस्तान ना बना दिया जाए की विरोधियो के इस सपने को हम पूरा नहीं होने देंगे

यह भी पढ़ें:

हरियाणा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका; इतने लोग आग में जिंदा जले, कई गंभीर घायल, दमकल और पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची

महिला कार्यकर्ता और गैर-कैडर मतदाता कांग्रेस के जातिगत गणना से कम प्रभावित: वरिंदर गर्ग

कलायत विधानसभा में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा का जबरदस्त चुनाव प्रचार जारी