आरक्षण खत्म करना चाहती है भाजपा-कांग्रेस': बसपा सुप्रीमो मायावती

BJP and Congress want to end reservation

BJP and Congress want to end reservation

बसपा इनेलो गठबंधन की सरकार बनाने पर अजय चौटाला होंगे सीएम

वहीं, एक डिप्टी सीएम दलित समाज व दूसरा डिप्टी सीएम अन्य पिछड़े वर्ग या अपर कास्ट से बनाया जाएगा

पलवल। दयाराम वशिष्ठBJP and Congress want to end reservation: बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बसपा इनेलो गठबंधन की सरकार बनाने पर अजय चौटाला सीएम होंगे, जबकि एक डिप्टी सीएम दलित समाज व दूसरा डिप्टी सीएम अन्य पिछड़े वर्ग या अपर कास्ट से बनाया जाएगा। इस ऐलान के बाद पांडाल तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा

बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार को बसपा के पृथला विधानसभा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ की ओर से गांव बघौला में आयोजित जनसभा को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहीं थी। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में इनेलो के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला व बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद भी मौजूद रहे।

जनसभा में उमडे़ अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए मायावती ने आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार व आईएनडीआई गठबंधन को घेरने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी कोर्ट की आड में आरक्षण को कमजोर करने व खत्म करने के प्रयास में लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने एससी व एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमी लेयर आदि को लागू करने की बात कही है। अगर आरक्षण के मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार की नियत साफ होती, तो सरकार कोर्ट के फैसले के खिलाफ संसद का विशेष सत्र बुलाकर इसके लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक लेकर आती, ताकि आरक्षण कमजोर न हो। विपक्ष में बैठा आईएनडीआई गठबंधन की तरफ से इस बारे में कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इस फैसले के बाद आरक्षण कमजोर हो जाएगा और न के बराबर रह जाएगा। अगर केंद्र की बीजेपी सरकार चाहते और विपक्ष साथ दे तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को विधेयक लाकर इस फैसले को निष्प्रभावी किया जा सकता है। इंडिया गठबंधन ने संविधान व आरक्षण के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव में वोट तो ले लिए, लेकिन कोर्ट के फैसले पर चुप है। राहुल गांधी विदेश में आरक्षण को खत्म करने की बात कहते हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने वर्गीकरण का अधिकार राज्य सरकार को दिया है। प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य सरकार इस फैसले को लटका कर रख सकती है, जब तक केंद्र व विपक्ष संसद में संवैधानिक विधेयक लाकर इसमें बदलाव नहीं करती। उन्होंने कहा कि आरक्षण को बचाने के लिए इन वर्गों को आरक्षण विरोधी पार्टियों को वोट नहीं देना चाहिए। इन पार्टियों ने नौकरियों का ठेका भी पूंजीपतियों को दे दिया है, क्योंकि प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की व्यवस्था नहीं होती। दलित, आदिवासी व पिछडे़े वर्गों के साथ देश में अपर कास्ट समाज व जाट समाज के गरीब लोगों की स्थिति भी खराब है। गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी दुखी हैं। किसान वर्ग गलत नीतियों से दुखी है। हर स्तर पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। हरियाणा भी इससे बचा हुआ नहीं है। पूंजीवादी पार्टियों के हाथ में सत्ता रहती है, जिससे सर्व समाज के लोग परेशान व दुखी हैं। बीएसपी पार्टी सरकार बनाने में धन्ना सेठों की मदद नहीं लेती। वह अपने कार्यकर्ताओं के दम पर सरकार बनती है, ताकि सरकार चलाने समय किसी तरह का दबाव न रहे। इस दौरान उन्होंने अपने शासन काल में उत्तर प्रदेश में किए गए काम गिनवाए और गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

मौके पर इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पहले 10 साल कांग्रेस सरकार व फिर 10 साल बीजेपी सरकार ने लोगों को परेशान किया है। अब लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है। कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के साथ पूरे देश में अनेक घोटाले किए, जिससे हम पूरी दुनिया में बदनाम हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया कि जो धन में काले धन को वापस लाएंगे, किसानों की आय दोगुना होगी। ऐसा तो कुछ हुआ नहीं और किसानों के लिए तीन काले कानून लागू कर दिए, जिसके चलते किसानों को आंदोलन करना पड़ा। 750 किसानों की शहादत हुई। बेरोजगार व महंगाई भी बढ़ी है। हरियाणा प्रदेश में भ्रष्टाचार व नशा बढ़ा हुआ है। पढ़े लिखे युवा जमीन बेच कर डंकी रूट के माध्यम से विदेश पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो बुजुर्गों को 7500 रुपये पेंशन दी जाएगी। सिलेंडर, बिजली, पानी मुफ्त दिया जाएगा। छह महीने में दो लाख रोजगार किए जाएंगे। वहीं, रोजगार मिलने तक बेरोजगारों को 21 हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा। अच्छे स्कूल होंगे और इलाज फ्री मिलगा। मौके पर बीएसपी के पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ प्रभारी रणधीर बेनीवाल, पृथला के प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ, एनआईटी फरीदाबाद के प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना, फरीदाबाद के प्रत्याशी नरेंद्र, बड़खल से मनोज चौधरी, तिगांव से लालचंद शर्मा, बसपा जिला अध्यक्ष उपकार सिंह , ब्राह्मण नेता अरविंद भारद्वाज व बसपा नेता संदीप शर्मा समेत मंच पर कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सोने का मुकुट पहनाकर उनका सम्मान किया। बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ ने भारी भीड पहुंचने पर जनता का आभार जताया।

यह भी पढ़ें:

अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा- MSP का फुल-फॉर्म पता है; हरियाणा में जमकर गरजे, PM-Kisan के किसानों के लिए बड़ा ऐलान

कांग्रेस ने हरियाणा में 13 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला; उम्मीदवारों का कर रहे विरोध, निर्दलीय चुनाव लड़ने उतरे, अब तक 16 पर एक्शन

Haryana : पहलवान विनेश फोगाट को नाडा ने जारी किया नोटिस, रहने के स्थान की सही जानकारी नहीं देने का आरोप