व्यवस्था में बदलाव की दिशा में जनता काम करे: शास्त्री

People should work towards change in the system

People should work towards change in the system

People should work towards change in the system- जगाधरी। जगाधरी विधासभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आदित्य कुमार शास्त्री का कहना है कि नेता बदल जाते हैं लेकिन व्यवस्था नहीं बदलती। उनका मकसद है कि प्रदेश में व्यवस्था को बदलने की दिशा में जनता प्रयास करे। 

अर्थप्रकाश से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पुराने रूढ़ीवादी लोगों में पैसे व  भविष्य की चिंता लगी रहती है लेकिन इसे समाप्त कर एक नई व्यवस्था कायम कर नये युग की शुरुआत करनी है। उन्होंने कहा कि जीतने  पर मजदूर वर्ग को न्यूनतम वेतन दिलाने का प्रयास करने के अलावा प्रदेश में नशा, भ्रष्टाचार  के  खिलाफ  भी अभियान  छेड़ा जाएगा। शास्त्री जी  कहना था कि उनके इलाके में नशा भी एक  बहुत गंभीर समस्या है।

इसके अलावा क्षेत्र में अन्य समस्याओं से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। उनकी कोशिश होगी कि क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर एक अच्छी व्यवस्था बने ताकि लोगों के जीवन में सुधार हो।