प्रदेश में नशाखोरी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को करेंगे खत्म: गुरदेव सिंह

Will end drug abuse, unemployment and corruption in the state

Will end drug abuse, unemployment and corruption in the state

Will end drug abuse, unemployment and corruption in the state- जगाधरी। हाल ही में हरियाणा पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में जगाधरी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गुरदेव सिंह  का कहना है कि प्रदेश में नशाखोरी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,  गुंडा टैक्स इत्यादि काफी बढ़ चुका है। इनके खिलाफ एक सोच लेकर चुनाव में उतरे हैं।
गुरदेव सिंह का दावा  है कि सबसे पहले जीतने पर प्रदेश  में नशाखोरी, बेरोजगारी को खत्म किया जाएगा।

अर्थप्रकाश से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जीतने के बाद वह उसी पार्टी का समर्थन करेंगे जो प्रदेश में नशाखोरी, भ्रष्टाचार, एमएसपी को लेकर किसानों को सही कीमतें देंगी। गुंडाटैक्स पर लगाम कसेंगी। उन्होंने बताया  कि उनका मुकाबला सभी से है लेकिन जो उन्हें समर्थन मिल रहा है, उससे जाहिर है कि वो इन चुनावों में बाजी मार सकते  हैं।