पंचकूलावासियों की सभी समस्याओं का करेंगे त्वरित समाधान - प्रेम गर्ग

Solve all the problems of Panchkula Residents

Solve all the problems of Panchkula Residents

पंचकूला, 14 सितंबर: Solve all the problems of Panchkula Residents: आम आदमी प्रत्याशी प्रेम गर्ग ने सुबह की सैर से लेकर सेक्टर 7 व 8 में  डोर टू डोर कैम्पेन के साथ शहर वासियों का समर्थन मांगा। सुबह 11 बजे सेक्टर 7 की मार्केट  में व्यापारियों ने प्रेम गर्ग को अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए , भविष्य में आम आदमी पार्टी को पूरा-पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

Solve all the problems of Panchkula Residents

तत्पश्चात प्रेम गर्ग का दौरा मनका, जसवंतगढ़ व सुल्तानपुर की ओर रहा जहां गांव वासियों ने प्रेम गर्ग से कहा कि उन्हें तो विधायक के दर्शन सिर्फ चुनाव के दिनों में ही होते हैं , उनकी समस्याएं हल करना तो दूर की बात है। प्रेम गर्ग ने उन्हें आम आदमी पार्टी की विशेषता बताते हुए उनके अंग संग रहने की शपथ ली। 

Solve all the problems of Panchkula Residents

 तत्पश्चात प्रेम गर्ग इस्कॉन मंदिर में कृष्ण भक्तों संग भक्ति भाव में लीन नजर आए।
कुल मिलाकर पंचकूला में प्रेम घर की छवि साफ सुथरा नेता व लोगों के सेवा में तत्पर रहने वाले सामाजिक साथी के रूप में नजर आ रही है

यह भी पढ़ें:

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से प्रधानमंत्री मोदी LIVE; 'जय श्रीकृष्ण' से संबोधन की शुरुवात, BJP को जिताने की अपील, CM सैनी की जमकर तारीफ

कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए नियुक्त किए सीनियर ऑब्जर्वर; राजस्थान के पूर्व CM गहलोत समेत 3 नेताओं को सौंपी चुनावी जिम्मेदारी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली; इसी जिले में CM नायब सैनी की सीट, BJP के प्रचार को 'बूस्ट' करेंगे