हरियाणा चुनाव के लिए इनेलो ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

INLD candidates list 2024

INLD candidates list 2024

चंडीगढ़: INLD candidates list 2024: इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनेलो ने फतेहाबाद से सुनैना चौटाला को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा डबवाली विधानसभा सीट से आदित्य चौटाला को टिकट दिया है. तीसरी लिस्ट में इनेलो ने टोहाना से कुनाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती को टिकट दिया है.

INLD candidates list 2024

यह भी पढ़ें:

JJP-ASP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, देखें किसे और कहां से दिया टिकट

AAP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, देखिए कहां से किसे मिला टिकट?

कांग्रेस ने चंद्रमोहन के नाम पर लगाई मुहर, आज कर रहे नामांकन दाखिल