JJP-ASP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, देखें किसे और कहां से दिया टिकट

JJP-ASP Candidates Sixth List 2024

JJP-ASP Candidates Sixth List 2024

चंडीगढ़: JJP-ASP Candidates Sixth List 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवारों के नामांकन के आखिरी दिन ये लिस्ट जारी की गई। छठी सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस सूची में जेजेपी के 9 और एएसपी के 4 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। जेजेपी ने करनाल से जितेंद्र रायल, पानीपत शहर से रविंद्र मिन्ना और खरखौदा से रमेश खटक को टिकट दिया है।

JJP-ASP Candidates Sixth List 2024

यह भी पढ़ें:

AAP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, देखिए कहां से किसे मिला टिकट?

कांग्रेस ने चंद्रमोहन के नाम पर लगाई मुहर, आज कर रहे नामांकन दाखिल

हरियाणा में भाजपा उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी, इन लोगों का सस्पेंस ख़त्म