कांग्रेस ने चंद्रमोहन के नाम पर लगाई मुहर, आज कर रहे नामांकन दाखिल

Haryana Assembly Elections 2024

Haryana Assembly Elections 2024

साल 2019 में गुप्ता से 5633 मतों के अंतर से चंद्रमोहन रहे थे पीछे

अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
पंचकूला। Haryana Assembly Elections 2024: 
लंबे इंतजार के बाद चार बार विधायक और उपमुख्यमंत्री रहे चंद्रमोहन पंचकूला हलका से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से चंद्रमोहन के नाम पर मुहर लगाने के बाद वह  हलके से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। चंद्रमोहन का लगातार दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक रहे ज्ञानचंद गुप्ता के साथ मुकाबला होगा। बुधवार को दो बार उम्मीदवारों की सूची सोशल मीडिया पर जारी हुई, जिसमें पंचकूला हलके से चंद्रमोहन के नाम पर मुहर लगाई गई, जिसे स्थानीय कांग्रेस द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया। शाम को चंद्रमोहन के राजनीतिक सचिव दीवान हेंमत किंगर ने नामांकन पत्र से संबंधित सूचना की पुष्टि की। गौरतलब है कि साल 2019 के चुनाव में भी दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। मतदान में ज्ञानचंद गुप्ता से 5633 मतों के अंतर से चंद्रमोहन पीछे रह गए थे। ज्ञानचंद गुप्ता को 61537 और चंद्रमोहन को 55904 मत पड़े थे।

नामांकन से एक दिन पहले घोषणा

कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद से पिछले सप्ताह से लगातार पंचकूला के उम्मीदवार की घोषणा होने का इंतजार किया जा रहा था। पंचकूला सीट से जहां उपिंदर कौर आहलूवालिया, प्रदेश महिला अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के अलावा रविंदर रावल प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। ये चर्चाएं भी उठी कि भाजपा की फाइनल सूची जारी होने के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी। हालांकि, कांग्रेस की 46 उम्मीदवारों की वायरल सूची के बाद सूची जारी नहीं की गई थी और वहीं चंद्रमोहन के समर्थकों का उनके आवास पर पहुंचना जारी रहा। किंगर द्वारा भेजे गए मैसेज के मुताबिक हलका पंचकूला से कांग्रेसी प्रत्याशी व पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन अपना नामांकन एसडीएम ऑफिस पंचकूला में दाखिल करेंगे। इससे पहले वे सेक्टर 8 स्थित अपने निवास स्थान से नामांकन भरने के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा में भाजपा उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी, इन लोगों का सस्पेंस ख़त्म

हरियाणा में कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों एक और लिस्ट की जारी, देखिए अब किसे कहाँ से दिया टिकट

इंतज़ार ख़त्म हरियाणा कांग्रेस की सूची जारी,पंचुकला से पुन: चन्द्रमोहन