भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम के नामांकन रोड शो में उमडा जनसैलाब

Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024

हुडा चौक से आगरा चौक तक लहलहाया भगवा ही भगवा

पलवल. अर्थ प्रकाश: Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी पलवल विधानसभा प्रत्याशी गौरव गौतम भाजपा नेताओ एवम अपने समर्थको सहित आज नामांकन रोड शो निकाला.। 
इस रोड शो में उमड़ी हज़ारो समर्थको की भीड़ ने पलवल के हुड्डा चौक से आगरा चौक तक भाजपामय कर दिया।

सुबह करीब दस बजे भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम अपने हज़ारो समर्थको के साथ नामांकन रोड शो के लिए हुड्डा चौक से निकले। रोड शो शुरू होने के कुछ देर बाद ही सैलाब उमड पडा। लोगों की ओर से मिले इस समर्थन को देख प्रत्याशी व समर्थकों के अलावा रोड शो में शामिल भाजपा नेताओं के चेहरे खिल उठे। 

रोड शो में भीड को देख भाजपाइयों का दावा था कि इस बार पलवल की जानता भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करेगी। रोड शो का यह काफिला आगरा चौक तक चलता रहा।. इस दौरान पलवल मे भारी जाम लगा। इससे पुलिस एवम प्रशासन की पूरी तत्परता के बाद भी केवल आगरा चौक पार करने में ट्रैफिक व्यवस्था संभालना उनके लिए टेडी खीर बनी रही।

Haryana Assembly Election 2024

रोड शो में फूलों से सजाए कई रथो के साथ लोग ट्रेक्टरों, कारों व बाइकों में सवार थे। पलवल के ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में पहुंचे लोगों को जाम के चलते काफिले के साथ पैदल चलना पडा। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , राजयसभा सांसद डॉ अनिल जैन , उत्तर प्रदेश से पूर्व मंत्री स्वाति सिंह,  पलवल विधायक दीपक मंगला के अलावा भाजपा के अन्य नेताओ,  ने फूलों से सजी हुई गाड़ी से सड़क के दोनों ओर जमा भीड़ का अभिवादन किया तथा पलवल भाजपा की एकता एवम ताकत का परिचय दिया .

इस दौरान रास्ते में जगह जगह पर गौरव गौतम का जोरदार स्वागत किया गया. रोड शो के दौरान गौतम ने गुरुद्वारा साहिब , मंदिर एवं मीनार गेट पर स्थापित महाराजा अग्रसेन के दरबार पर भी माथा टेका। पंडित महावीर व ललित आजाद्र  ने बताया कि आगरा चौक पर जोश से भरे भाजपा समर्थको ने विधायक दीपक मंगला एवं भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम को कंधो पर उठा कर भाजपा ज़िंदाबाद की हुंकार भरी. जिस प्रकार से यह रोड शो निकाला गया। रोड शो में दर्ज़नो सुसज्जित घोड़ो का काफिला, दर्ज़नो नगाड़ा पार्टी मौजूद रही। इस दौरान युवा जोशीले नारे लगाते रहे। रोड शो के दौरान सैकड़ों लोग भाजपा के झंडे लहरा रहे थे और लोग भाजपा के विजय नारे के साथ जय श्री राम  और भारत माता के जयघोष करते नारे लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा चुनाव: AAP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, तोशाम और पलवल से इन्हें दिया टिकट

हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने स्टार प्रचारक उतारे; जेल में बंद केजरीवाल का भी नाम, CM भगवंत मान और पंजाब के मंत्री भी आएंगे

हरियाणा में AAP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट आ गई; इसमें 21 उम्मीदवार घोषित, लाडवा से CM सैनी के खिलाफ जोगा सिंह को टिकट