BREAKING
चंडीगढ़ के पास मोहाली में बड़ा हादसा; अचानक भरभराकर गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, मौके पर अफरा-तफरी का आलम गायक एपी ढिल्लों से अरुण सूद का अनुरोध, शहीद सप्ताह के चलते चंडीगढ़ में उनके होने वाले संगीत कार्यक्रम का आरंभ एक धार्मिक गीत के साथ करें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर टंडन ने किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत उत्तराखंड से होश उड़ाने वाला मंजर; धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे पर भीषण लैंडस्लाइड, भरभराकर गिरा पहाड़, दर्जनों लोग और वाहन फंसे रूस पर अमेरिका के 9/11 जैसा हमला! कजान में रिहायशी बहुमंजिला इमारतों पर मिसाइल की तरह घुसे विस्फोटक ड्रोन, दुनियाभर में हड़कंप

मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में असीम गोयल ने भरा नामांकन

Aseem Goyal filed nomination in the presence of Chief Minister Nayab Saini

Aseem Goyal filed nomination in the presence of Chief Minister Nayab Saini

Aseem Goyal filed nomination in the presence of Chief Minister Nayab Saini- चंडीगढ़। हरियाणा में चुनावी संग्राम ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा, कांग्रेस, अन्य पार्टियों के नेताओं समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में अंबाला शहर से प्रत्याशी और मंत्री असीम गोयल ने नामांकन दाखिल कर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ  नेता मौजूद रहे। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने गनौर से नामांकन भरा।

गनौर से ही निर्दलीय राम कुमार ने नामांकन दाखिल किया। इसी कड़ी में आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्रोई ने भाजपा जनता पार्टी के प्रत्याशी और अमित ने निर्दलीय के तौर पर अपने नामांकन पत्र भरे। फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल, नांगल चौधरी से कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन भरे, जिनमें वीर लक्ष्य पार्टी से सागर चौहान, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कला और मंत्री रहे डा. अभय सिंह यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किए। रेवाड़ी से कांग्रेस मंत्री रहे प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव, महेंद्रगढ़ से कांग्रेस से प्रत्याशी राव दान सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नारायणगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार बृज मोहन ने नामांकन किए।

अटेली में जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी आयुषि यादव ने और बडख़ल से बुलंद भारत पार्टी की तरफ से प्रेम चंद गौड़, बादली से निर्दलीय संदीप, बरवाला से  निर्दलीय संदीप, बेरी से निर्दलीय उषा सुहाग और  इंद्रजीत सुहाग ने, वहीं राष्ट्रीय भागीदारी समाज पार्टी से पवन कुमार और सोशिलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया से राज कुमार, डबवली से आदित्य सिहाग ने इंडियन नेशनल लोकदल, फरीदाबाद एनआईटी से निर्दलीय राजकुमार और जितेंद्र कुमार, गोहाना से भाजपा प्रत्याशी रिटा शर्मा और प्रत्याशी अरविंद कुमार शर्मा ने, गुडग़ांव से जन सेवक क्रांति पार्टी के प्रत्याशी अंकित अलाघ, जुलाना से जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी सुमन ने दो, प्रत्याशी अमरजीत ढांडा दो जगहों से, कलायत से दो निर्दलीय प्रत्याशियों आशीष रसिला ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए।

कालका से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल ने, करनाल से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप सैनी, लाडवा से पीपल्स पार्टी ऑफ इडिया से मान सिंह चोपड़ा सहित दो निर्दलीय प्रत्याशियों नजनीश और भजन सिंह, लौहारू से आजाद उम्मीदवार डा. सज्जन भारद्वाज, मुलाना से कांग्रेसी उम्मीदवार प्रकाश भारती ने नामांकन पत्र भरा। और फरीदाबाद निर्दलीय प्रत्याशी करतार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नारनौल से निर्दलीय उमाकांत ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

निलोखेड़ी से राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) से गौरव बख्शी, पलवल से समता पार्टी से गोपाल दत्त, इंडियन नेशनल कांग्रेस से ज्योति दलाल और करण सिंह दलाल और भारतीय जनता पार्टी से गौरव गौतम ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। पूंडरी से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार शर्मा, राई से दो निर्दलीय उम्मीदवारों राहुल सैनी और देवेंद्र, रानिया से इंडियन नेशनल लोकदल से जसमीन संधू चौटाला, रतिया से सुनीता दुग्गल, रेवाड़ी से ही कांग्रेस से चरणजीव राव, भारतीय जनता पार्टी से सविता देवी, भाजपा से लक्ष्मण सिंह यादव और निर्दलीय शिशुपाल, तिगांव से भाजपा के राजेश नागर, समता पार्टी से सोमेश्वर सिंह और निर्दलीय संदीप मेहता, टोहाना से इंडियन नेशनल लोकदल से ज्योतिका सिंह, कुनाल करण सिंह, निर्दलीय धर्मपाल सिंह गिल ने अपने नामांकन पत्र भरे।

तोशाम से निर्दलीय प्रत्याशी रजनीश कुमार, उचाना कलां से भाजपा से सुष्मा, देवेंद्र कुमार, निर्दलीय गुरमेल सिंह और यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोकदल से राजिंदर सिंह और दिलबाग ङ्क्षसह ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

इन हलकों से नामांकन आना बाकी

90 विधानसभा हलकों से नामांकन पत्रों का आना लगातार जारी है। 5 सितंबर से नामांकन पत्र दाखिल होना शुरू हुए जो 12 सितंबर तक जारी रहेंगे। अभी तक अंबाला कैंट, असंध, भादरा, बहादुरगढ़, बड़ौदा, बावल, भवानी खेड़ा, ऐलनाबाद, फिरोजपुर झिरका, घरौंडा, हांसी, हथीन, हिसार, होडल, इंद्री, इसराना, जींद, कैथल, कलानौर, कालावाली, महम, नलवा, नरवाना, नूंह, पटौदी, पुनहाना, साढौरा, शाहबाद, सिरसा, सोहना, थानेसर, उकलाना से नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए हैI