हरियाणा कांग्रेस में बगावत; पूर्व CM हुड्डा के करीबी दिग्गज नेता कपूर सिंह नरवाल ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- मेरे साथ धोखा हुआ

Haryana Dr. Kapoor Narwal Resigns From Congress Sonipat Baroda Assembly

Haryana Dr. Kapoor Narwal Resigns From Congress Sonipat Baroda Assembly

Dr. Kapoor Narwal Resigns: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी की तरह कांग्रेस में भी इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। एक के बाद एक इस्तीफे सामने आ रहे हैं।

सोनीपत में जहां कांग्रेस से टिकट न मिलने पर हर्ष छिकारा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है तो वहीं पूर्व CM हुड्डा के करीबी दिग्गज नेता और बरोदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के दावेदार रहे डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

कहा- हुड्डा ने मेरे साथ धोखा किया

कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा पर जमकर गुस्सा निकाला है। नरवाल ने उन्हें टिकट न मिलने के लिए सीधे-सीधे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा को जिम्मेदार ठहराया। डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने कहा कि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेरे साथ गद्दारी की है, उनहोंने विश्वासघात किया है।

कपूर सिंह नरवाल ने कहा कि, बरोदा उपचुनाव में हुड्डा ने मुझसे वादा किया था कि विधानसभा चुनाव में मुझे हर हाल में चुनाव लड़वाया जाएगा। मगर समय आने पर मुझे टिकट नहीं दी गई। नरवाल ने कहा कि, हुड्डा को उनकी वादा खिलाफी का जवाब जरूर दूंगा।

रोहतक में प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया से मुलाकात

कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज कपूर सिंह नरवाल अब बीजेपी का दामन थामने की तैयारी में हैं और वहां से बरोदा से टिकट मिलने की जुगाड़ लगा रहे हैं। शनिवार को नरवाल अपने समर्थकों के साथ बीजेपी के रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया से बंद कमरे में मुलाकात की।

वहीं मुलाकात के बाद जब नरवाल से बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर पूछा गया, तो उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उनका कहना था, "राजनीति में कुछ भी संभव है," जिससे उनके भाजपा में जाने की अटकलों को और बल मिल गया है।

ज्ञात रहे कि, कपूर सिंह नरवाल पहले भी बरोदा से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए. कपूर सिंह नरवाल इस बार विधानसभा चुनाव में बरोदा से टिकट की पूरी उम्मीद लगा रहे थे। मगर उन्हें टिकट हासिल नहीं हुई। कांग्रेस ने इंदुराज नरवाल को उम्मीदवार बनाया है। इंदुराज ने बीजेपी के योगेश्वर दत्त को बरोदा उपचुनाव हराकर विधायक का पद हासिल किया था।

हरियाणा में पूर्व मंत्री का BJP से इस्तीफा; अब बचन सिंह आर्य ने पार्टी छोड़ी, टिकट न मिलने से बगावत, कहा था- मिटा दो हस्ती जुल्मों की