पंचकूला में पहला नामांकन हुआ दाखिल, देखिए पूरी खबर

Haryana Election Nomination Process

Haryana Election Nomination Process

पंचकूला: Haryana Election Nomination Process: हरियाणा में नामाकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके चलते पंचकूला हलके से 27 वर्षीय किशन  सिंह नेगी ने गुरुवार को पहला नामांकन दाखिल किया। विधानसभा चुनाव में राइट टू रिकॉल पार्टी की तरफ किशन सिंह आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडेंगे। उन्होंने बताया कि राइट टू रिकॉल पार्टी हरियाणा में 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उनका उद्देश्य शहर के युवाओं के अधिकारों की रक्षा करना और जीवन संवारना है। उन्होंने कहा कि यूथ की रोजगार, शिक्षा के अलावा किसी भी के क्षेत्र में सबसे बड़ी भागीदारी है, उन्हें सही दिशा नहीं मिलती और जीवन में असफल हो जाते हैं। तभी उन्होंने युवाओं के उत्थान करने का बीड़ा उठाया है।

यह भी  पढ़ें:

हरियाणा में कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला का BJP से इस्तीफा; रानियां से टिकट चाहते थे, मगर नहीं मिली, कहा- अब शक्ति प्रदर्शन होगा

हरियाणा में देश की सबसे अमीर महिला ने BJP से की बगावत; पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय लड़ेंगी, भाजपा की सदस्य नहीं

हरियाणा में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन रो पड़ीं; BJP से टिकट न मिलने पर उदासी और गुस्सा, पार्टी को दे दिया यह अल्टीमेटम