हरियाणा में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन रो पड़ीं; BJP से टिकट न मिलने पर उदासी और गुस्सा, पार्टी को दे दिया यह अल्टीमेटम

Sonipat BJP Ticket Controversy Former Cabinet Minister Kavita Jain Rebelled

Sonipat BJP Ticket Controversy Former Cabinet Minister Kavita Jain Rebelled

Haryana Kavita Jain Rebelled: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। जिसके बाद पार्टी के अंदर हलचल मच गई और कई नेता बागी हो उठे। साथ ही इस्तीफ़ों का दौर शुरू हो गया। इस बीच सोनीपत विधानसभा सीट से प्रमुख दावेदार और पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने भी टिकट न मिलने के चलते अपना बागी रुख पार्टी हाईकमान को दिखा दिया। कविता जैन को सोनीपत से टिकट न दिए जाने से समर्थक भी बीजेपी के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ नारेबाजी भी की है।

टिकट न मिलने से रो पड़ीं कविता जैन

कविता जैन के समर्थकों में भारी रोष है। ऐसे में कविता जैन ने वीरवार सुबह समर्थकों के साथ बैठक की है। इस दौरान सोनीपत से टिकट न मिलने को लेकर कविता जैन में उदासी और गुस्से की झलख दिखी। यहां तक की टिकट न मिलने से उदास कविता जैन की आंखों में आंसू तक निकल आए और गला रूंध गया। दरअसल, कविता जैन सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार बनने के लिए पूरी जद्दोजहद कर रहीं थीं और इस उम्मीद में थीं कि उन्हें टिकट दी जाएगी। पति राजीव जैन भी कविता जैन को टिकट दिलाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए भागदौड़ कर रहे थे। मगर बीजेपी ने सोनीपत से कविता जैन की जगह युवा उम्मीदवार निखिल मदान को टिकट दे दी।

बीजेपी को 8 सितंबर तक का अल्टीमेटम

सोनीपत से टिकट न मिलने पर कविता जैन और उनके पति राजीव जैन ने बीजेपी हाईकमान के सामने खुलकर बगावत कर दी है। यही नहीं कविता जैन ने बीजेपी को दो दिन का अल्टीमेटम भी दिया है और कहा है कि, पार्टी 8 सितंबर तक सोनीपत से उम्मीदवार बदलने पर विचार करे और कोई फैसला ले। अगर बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार बदलने पर फैसला नहीं होता है तो फिर उनकी तरफ से फैसला लिया जाएगा कि बीजेपी में रहना है या नहीं। कविता जैन के पति राजीव जैन ने भी समर्थकों को संबोधित किया है।

सोनीपत से 2 बार लगातार विधायक रहीं कविता जैन

कविता जैन ने सबसे पहले 2009 में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में सोनीपत से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसके बाद वह फिर से 2014 में यहां से विधानसभा चुनाव में उतरीं और एक बार फिर फतेह हासिल की। इसके साथ ही वह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर की कैबिनेट का हिस्सा भी बनीं। 26 अक्टूबर 2014 को कविता जैन ने हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। कविता जैन ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, शहरी स्थानीय निकाय मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय में बतौर कैबिनेट मंत्री काम किया।


हरियाणा में पूर्व राज्यमंत्री का BJP से इस्तीफा; टिकट न मिलने से आहत कर्णदेव कंबोज ने पार्टी छोड़ी, कहा- अब गद्दारों को मिल रही तव्वजो