मुख्यमंत्री विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का 12 को करेंगे शिलान्यास

Chief Minister will lay the foundation stone of world class shooting range and State Institute of En

Chief Minister will lay the foundation stone of world class shooting range and State Institute of En

Chief Minister will lay the foundation stone of world class shooting range and State Institute of Engineering and Technology on 12th- पंचकूला (आदित्य शर्मा)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 12 अगस्त को सेक्टर-32 में बनने वाली विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पंचकूला का शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को सेक्टर-1 पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पंचकूला वासियों को 115 करो? रूपये की लागत से मिलने वाली दोनों परियोजनाओं से विशेष लाभ होगा। 

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर-32 में शूटिंग रेंज का निर्माण पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) द्वारा 13.50 एकड भूमि पर किया जाएगा। शूटिंग रेंज कंमानडो ट्रेनिंग सेंटर के साथ लगती भूमि पर स्थापित की जाएगी। इसके निर्माण पर लगभग 33 करोड रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस इंटरनेशनल शूटिंग रेंज के बनने से पंचकूला विश्व मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। 

इंजीनियरिंग की प?ाई के क्षेत्र में होगा नया आयाम स्थापित

श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-32 में ही स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का निर्माण किया जाएगा, जो इंजीनियरिंग की प?ाई के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि इस इंस्टीच्यूट के निर्माण के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 10 एकड भूमि दी गई है। इस संस्थान के निर्माण पर लगभग 85 करो? रुपये की लागत आएगी। वर्तमान में इंजीनियरिंग के 6 विषयों की कक्षाएं राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज सेक्टर-26 में चल रही है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इंजीनियरिंग की करीब 270 सीटों पर विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। 

मुख्यमत्री का फसलें एमएसपी पर खरीदने की घोषणा पर किया धन्यवाद

किसानों को दी गई दो ब?ी सौगात पर विधानसभा अध्यक्ष ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला प्रदेश बन गया है। इससे पहले प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की 14 फसलों की खरीद  एमएसपी पर की जा रही थी। अब हरियाणा की अन्य सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएंगी। 

नीरज गोल्ड जीतकर लौटे, इसके लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा

गुप्ता ने ओलम्पिक में मनु भाकर, सरबजोत सिंह, नीरज चोप?ा,  विनेश फोगाट सहित प्रदेश के खिला?ियों के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटी मनु भाकर ने दो मेडल लेकर दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है। खिला?ी नीरज चोप?ा के फाइनल के लिए क्वालिफाई होने पर श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान से प्रार्थना करूंगा की नीरज गोल्ड जीतकर ही देश लौटे। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि हमारे खिला?ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।