हरियाणा में DC का तबादला रुकवाने के लिए प्रदर्शन; चरखी-दादरी में लोग सड़क जाम कर बैठे, सरकार को दे डाला अल्टीमेटम, भारी गुस्सा

Charkhi Dadri DC Mandeep Kaur Transfer Cancellation Demand Protest

Charkhi Dadri DC Mandeep Kaur Transfer Cancellation Demand Protest

DC Mandeep Kaur Transfer: किसी हादसे को लेकर, किसी मुद्दे को लेकर या फिर अपनी किन्हीं मांगों के चलते आप अक्सर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन देखते होंगे। लेकिन जब लोग किसी अधिकारी के पक्ष में प्रदर्शन करने उतर जायें और उस अधिकारी के लिए सरकार को चेता डालें। तो आप क्या कहेंगे। दरअसल, हरियाणा में ऐसा ही हो रहा है। एक अधिकारी के लिए लोगों का यह कदम हैरान करने वाला है।

बता दें कि, चरखी दादरी जिले में लोग डीसी मनदीप कौर का तबादला रुकवाने के लिए प्रदर्शन पर उतरे हुए हैं। इनमें सामाजिक संगठनों के लोग भी शामिल हैं। लोगों में मनदीप कौर के तबादले को लेकर भारी गुस्सा है। लोग यह नहीं चाहते हैं कि डीसी मंदीप कौर उनका जिला छोड़कर कहीं और जाएं। लोगों ने मनदीप कौर का तबादला रोकने के संबंध में सरकार को अल्टीमेटम भी दे डाला है।

लोग सड़क जाम कर बैठे

सोमवार को डीसी मनदीप कौर का तबादला रुकवाने के लिए लोग सड़क जाम कर बैठे हुए दिखे। लोग मनदीप कौर का तबादला रोकने के लिए नारेबाजी कर रहे थे। लोगों में सरकार के खिलाफ भारी रोष था। इसके साथ ही लोगों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखीं थीं। अलग-अलग तख्तियों में अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए थे।

किसी में लिखा था- ''दादरी की जनता न्याय चाहती है, उपायुक्त महोदया को वापस चाहती है''। तो वहीं किसी तख्ती में लिखा था- ''हरियाणा सरकार होश में आओ, ईमानदारी अधिकारी को वापस लगाओ''। किसी में लिखा था- ''चरखी-दादरी का DC कैसा हो, उपायुक्त मंदीप कौर जैसा हो''। इस दौरान अधिवक्ता संजीव तक्षक की अगुवाई में लोगों ने रोड जाम कर रोष जताया।

Charkhi Dadri DC Mandeep Kaur Transfer Cancellation Demand Protest

 

लोगों ने हरियाणा सरकार को क्या अल्टीमेटम दिया

डीसी मनदीप कौर के तबादले को लेकर चरखी-दादरी के लोगों ने सरकार को जो अल्टीमेटम दिया है। उसमें कहा गया है कि, अगर डीसी का तबादला नहीं रूका तो सामाजिक संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे। सरकार को मनदीप कौर को वापस चरखी-दादरी भेजना ही होगा। लोगों का कहना है कि, फतेहाबाद डीसी के यहां आने का खामियाजा दादरी क्यों भुगते। फतेहाबाद डीसी को सरकार दादरी छोड़कर कहीं भी भेजे, मगर दादरी डीसी मनदीप कौर को यहीं रखे। लोगों ने कहा कि, दादरी डीसी मनदीप कौर के कार्यकाल में जिला में विकास आगे बढ़ा है।

27 जुलाई को हुआ डीसी मनदीप कौर का तबादला

दरअसल, 27 जुलाई को हरियाणा सरकार ने कई आईएएस और एचसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया था। 15 आईएएस और 2 एचसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जहां इसी क्रम में डीसी मनदीप कौर का चरखी-दादरी से तबादला करके फतेहाबाद भेज दिया गया। वहीं फतेहाबाद डीसी राहुल नरवाल को चरखी-दादरी ट्रान्सफर कर दिया गया। जिसके बाद लोगों में आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई।

यह पढ़ें- हरियाणा में IAS-HCS अधिकारियों के तबादले; अंबाला-कुरुक्षेत्र समेत कई जिलों के DC बदले गए, पंचकूला DC की जिम्मेदारी बढ़ाई