डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल, मधुबन में आज अंत: विद्यालय एकल(सोलो) नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया

Inter-School Solo Dance Competition

Inter-School Solo Dance Competition

Inter-School Solo Dance Competition: डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल, मधुबन में आज अंत: विद्यालय एकल(सोलो) नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एल. के. जी. से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान करना था। 19 जुलाई को हुए पहले राउंड में लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें से दूसरे और अंतिम राउंड में चयनित 170 प्रतिभागियों ने आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में श्री पुलकित, मैडम सुमन बाला, और श्री गौरव शर्मा निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री मंतोष पाल सिंह ने की। प्रतियोगिता में नर्सरी से दूसरी कक्षा के लगभग 30 विद्यार्थियों ने तथा तीसरी से आठवीं  कक्षा तक 140 विद्यार्थियों ने लोकगीत, भांगड़ा, हालीवुड-बालीवुड मिक्स, आदि पर अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता की शुरुआत कक्षा एल. के. जी. से दूसरी कक्षा के बीच हुई जिसमें अवनी, सुखमण, कीरत, अनिका, समनदीप और प्रीत ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। वहीं दूसरी तरफ तीसरी कक्षा से कक्षा आठवीं के बीच हुई प्रतियोगिता में आराध्या, लक्षिता, अंशु, लावण्या, तन्वी, एंजेल ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्री मंतोष पाल सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के अंदर छुपी प्रतिभा को नया आयाम  मिलता है।