हरियाणा में गणतंत्र दिवस पर नहीं होगा एट होम, कोरोना के चलते राज्यपाल ने लिया फैसला

हरियाणा में गणतंत्र दिवस पर नहीं होगा एट होम, कोरोना के चलते राज्यपाल ने लिया फैसला

हरियाणा में गणतंत्र दिवस पर नहीं होगा एट होम

हरियाणा में गणतंत्र दिवस पर नहीं होगा एट होम, कोरोना के चलते राज्यपाल ने लिया फैसला

चंडीगढ़। हरियाणा में इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले एट होम कार्यक्रम नहीं होगा। यह फैसला कोरोना की तीसरी लहर के चलते लिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला तो राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
मुख्यमंत्री व राज्यपाल का कार्यक्रम राजधानी चंडीगढ़ के करीब होने के बावजूद इस साल राजभवन में होने वाले एट होम कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। कोरोना के चलते भीड़ एकत्र नहीं की जा रही है। राजभवन में हर साल होने वाले एट होम कार्यक्रम में प्रदेश के सभी अधिकारी, विधायक और मंत्रियों के अलावा मीडिया के लोग भाग लेते हैं। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल टूटने का खतरा है। जिसके चलते राजभवन द्वारा इस साल यह आयोजन नहीं किया जाएगा।