हरियाणा का होगा अपना पहला एयरपोर्ट, पीएम 14 को करेंगे महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन
- By Vinod --
- Saturday, 29 Mar, 2025

Haryana will have its first airport
Haryana will have its first airport- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के रूप में हरियाणा का अपना पहला एयरपोर्ट होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन और हवाई सेवाओं की शुरूआत करेंगे।
हिसार एयरपोर्ट का पीएम द्वारा उद्घाटन किए जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार लोकसभा के विधायकों संग मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा की अगुवाई में नलवा से विधायक रणबीर पनिहार, हांसी से विधायक विनोद भ्याना और हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने संत कबीर कुटीर सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मंत्री व विधायकों संग उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रायशुमारी की। वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम द्वारा किए जाने से क्षेत्र की जनता में उत्साह है। हिसार एयरपोर्ट पर 'एलाइंस एयर' के यात्री विमान का सफल ट्रायल संपन्न हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि 31 मार्च को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा हिसार में एक बड़े ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। इस मेडिकल कॉलेज से हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान और पंजाब के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं।
नायब सैनी ने बताया कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात हरियाणा वासियों को देंगे जिसमें एक परियोजना का उद्घाटन और एक का शिलान्यास शामिल है। कई बड़े अन्य प्रोजेक्ट्स भी तैयार हैं जिनकी प्रशासनिक स्वीकृति अभी लंबित है जिसमें कुटेल में कल्पना चावला मेडिकल यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, भिवानी में पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज, अंबाला में एयरपोर्ट और शहीद स्मारक आदि शामिल हैं। इनकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने उपरांत जल्द ही इन्हें जनता को समर्पित किया जाएगा।
हिसार में 7200 एकड़ में बन रहा है एकीकृत विमानन
हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से 14 अप्रैल को हवाई सेवाओं की शुरूआत करेंगे, वह एकीकृत विमानन हब 7200 एकड़ में बन रहा है। 4200 एकड़ जमीन में हवाई अड्डे का निर्माण हुआ है, जबकि 3000 एकड़ में समेतिक एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है। यहां तीन हजार मीटर की हवाई पट्टी बनकर तैयार है, जिस पर 180 यात्रियों की क्षमता वाली एयर बस का संचालन हो सकेगा। हिसार से अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जम्मू और जयपुर के लिए हवाई उड़ान चालू होंगी। धीरे-धीरे इनका विस्तार किया जाएगा। हिसार के हवाई अड्डे के लिए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया को केंद्र सरकार की ओर से लाइसेंस मिल चुका है।