हरियाणा विजिलेंस ने 24 घंटे में आठ रिश्वतखोरों को रंगे हाथों पकड़ा
हरियाणा विजिलेंस ने 24 घंटे में आठ रिश्वतखोरों को रंगे हाथों पकड़ा
भ्रष्टाचारियों में एसडीओ, जेई व पुलिस अधिकारी शामिल
करनाल, कुरूक्षेत्र, फरीदाबाद में चलाया अभियान
चंडीगढ़, 17 जून। हरियाणा राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले 24 घंटों में 2.62 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए आठ आरोपियों को पकड़ा है जिनमें एक एसडीओ, दो जूनियर इंजीनियर, दो पुलिस अधिकारी, एक ट्यूबवेल हेल्पर और दो निजी व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को करनाल, कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद जिलों में अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो द्वारा प्रदेश भर में भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में निसिंग, करनाल में तैनात यूएचबीवीएन के एसडीओ मनीष लांबा व कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार सहित एसडीओ के निजी चालक को एक लाख रुपये की रिश्वत की राशि के साथ काबू किया गया। इन्होंने निसिंग में किसान के खेतों से बिजली की लाइन हटाने के लिए रिश्वत की मांग की।
जब आरोपित अधिकारियों ने किसान से 3.5 लाख रुपए लेने के बाद भी खेतों से बिजली के तार नहीं हटाए तो शिकायतकर्ता किसान ने विजिलेंस ब्यूरो को सूचना दी। शिकायत की जांच के बाद टीम ने रेड कर तीनों को रिश्वत के पैसे के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एक अन्य मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने कुरुक्षेत्र सेक्टर-7 के चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर जयकरण और महिला थाना कुरुक्षेत्र में तैनात महिला एएसआई किरण को केस रफा दफा करने की एवज में 60 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है।
एक अन्य मामले में ब्यूरो की टीम ने सुधीर वासदेव की शिकायत पर नगर निगम फरीदाबाद के कनिष्ठ अभियंता कपिल भारद्वाज के साथ ट्यूबवेल हेल्पर योगेश कुमार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपित ट्यूबवेल हेल्पर ने शिकायतकर्ता द्वारा बनाए जा रहे भवन को नहीं गिराने पर कनिष्ठ अभियंता के नाम पर तीन लाख रुपये घूस की मांग की थी। सूचना की पुष्टि के बाद एक टीम ने रेड करते हुए दोनों आरोपियों को एक लाख रुपये लेते हुए पकड़ लिया।
एक अन्य मामले में, फरीदाबाद से एक विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता के राशन कार्ड में सुधार करने के एवज में 2,000 रुपये रिश्वत लेते हुए एक निजी व्यक्ति अंकुर सोनी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ ब्यूरो के संबंधित थानों में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
अब तक पकड़े गए 66 भ्रष्टाचारी
हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत, ब्यूरो द्वारा इस वर्ष के दौरान अब तक 50000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की रिश्वत लेते हुए कई उच्च पदस्थ अधिकारियों सहित 66 सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को रंगे हाथों काबू किया गया है।