हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर 9 रेहड़ी मार्किट के आगजनी से पीड़ित 55 दुकानदारों को 6.50 करोड़ रूपए राशि के ऋण स्वीकृति पत्र किए वितरित।
Loan Sanction Letters
शेष लाभार्थियों को भी आवश्यक दस्तावेज पूरा करने के उपरांत उपलब्ध करवाया जाएगा ऋण।
सेक्टर 9 की निर्माणाधीन बूथ मार्किट का दौरा कर कार्य की प्रगति की करी समीक्षा।
बूथ मार्किट की अंदरूनी सड़कें, पानी की निकासी और बिजली से संबंधित कार्यों को आगामी 15 दिन में पूरा करने के दिये निर्देश।
Loan Sanction Letters: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 9 रेहड़ी मार्किट में आगजनी की घटना से पीड़ित 55 दुकानदारों को राहत प्रदान करते हुए युनियन बैंक आॅफ इंडिया की ओर से 6.50 करोड़ रूपए राशि के ऋण स्वीकृति पत्र (Loan Sanction Letters) वितरित किए। दुकानदारों को यह ऋण सुविधा बूथ (loan facility booth) की खरीद और निर्माण के लिए उपलब्ध करवाई गई है। शेष लाभार्थियों को भी आवश्यक दस्तावेज पूरा करने के उपरांत ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
युनियन बैंक आॅफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, चण्डीगढ़ द्वारा सेक्टर 9 में आयोजित एमएसएमई ऋण वितरण शिविर में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बूथ निर्माण के बाद बैंक द्वारा दुकानदारों को कार्यशील पूंजी के लिये बैंक में उपलब्ध एमएसएमई ऋण उत्पाद एवं मुद्रा योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाने की भी पेशकश की है। उन्होंने कहा कि एक दुखद घटना में सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्किट में दुकानें आग की भेंट चढ़ गई थी और दुकानदारों के पास रोजी-रोटी कमाने का कोई अन्य साधन नहीं था। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने न केवल पीड़ित दुकानदारों को अंतरिम सहायता दी बल्कि मार्केंट में पक्के बूथ बनाने की योजना भी लागू की। साथ ही संकट की इस घड़ी में युनियन बैंक आॅफ इंडिया ने आगे आकर एमएसएमई योजना के तहत पीड़ित दुकानदारों को बूथ की खरीद और उसके निर्माण के लिए ऋण सुविधा देने की पेशकश की ताकि वे पुनः अपना कारोबार शुरू कर रोजी-रोटी कमा सकें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर 9 में बूथ मार्किट बनाने का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही दुकानदारों को पोजेशन लैटर दिये जाएंगे। उन्होंने निर्माणाधीन बूथ मार्केंट का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बूथ मार्किट की अंदरूनी सड़कें, पानी की निकासी और बिजली से संबंधित कार्यों को आगामी 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिये ताकि बूथों का निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जा सके।
यह पढ़ें:
हरियाणा पुलिस में तबादले; इन जिलों में इंस्पेक्टर्स बदले, देखिए अब कौन कहां भेजा गया?