हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-17 स्थित निवास स्थान पर सुनी जिलावासियों की समस्यायें
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-17 स्थित निवास स्थान पर सुनी जिलावासियों की
-जनता दरबार में 65 लोगों की समस्यायें सुनी, अधिकतर का मौके पर ही किया निवारण
पंचकूला, 11 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने पंचकूला सेक्टर-17 स्थित निवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी और अधिकतर का मौके पर ही निवारण भी किया।
जनता दरबार में कुल 65 लोगों ने अपनी समस्यायें रखी। श्री गुप्ता ने सभी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनके निवारण के लिये दूरभाष के माध्यम से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।
पंचकूला एप्पल मार्केंट के व्यापारियों ने मार्केंट फीस व ई-नाम के माध्यम से किसानों को पैसा देने की समस्या हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री गुप्ता के समक्ष रखी। इस पर श्री गुप्ता ने उनकी समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया।
जिला के गांव सुखदर्शनपुर निवासी प्रवीण सैनी ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि गांव के राजकीय प्राईमरी स्कूल व आंगनवाॅडी में कुछ पेड़ गिरने की स्थिति में है, जिनके गिरने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र ही उचित कार्रवाही की जायेगी।
बीजेपी नाडा साहिब मंडल की सहसयोजक श्रीमती रंजना शर्मा मंडलाध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल की अगवाई में हरियाणा विधानसभा से मिले। उन्होंने सेक्टर-31 के सामुदायिक केंद्र का नामकरण भारत रत्न डाॅ भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने और इसके अलावा सेक्टर-20 के सामुदायिक केंद्र का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की प्रार्थना की। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।
बरवाला गांव के पूर्व सरपंच श्री बलजिंद्र गोयल एवं बरवाला के मडलाध्यक्ष श्री गौतम राणा ने बरवाला में उप स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर और अन्य स्टाफ रखवाने की मांग रखी। पूर्व सरपंच ने कहा कि मानसून के इस मौसम में अनेक बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है इसलिये ग्रामीणों की सेहत का ध्यान रखते हुये उप स्वास्थ्य केंद्र में जल्द से जल्द व अन्य आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति की जाये। इस पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जल्द ही उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ व डाॅक्टर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
ज्ञान सिंह माजरी के नेतृत्व में गांव माजरी के निवासियों द्वारा हरिजन धर्मशाला के हाल के उपर दो कमरे बनवाने की मांग पर श्री गुप्ता ने कहा कि उनकी इस मांग को शीघ्र ही पूरा किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, जिला सचिव व मंडल प्रभारी महिला मोर्चा अनु ठाकुर, डीपी सिंगल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, रितु सिंगला, चमनलाल कौशिक, ओमप्रकाश भोला, ओमपाल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।