हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय में जिला बीजेपी इकाई के कार्यालय का किया विधिवत उद्घाटन
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय में जिला बीजेपी इकाई के कार्यालय का किया विधिवत उद्घाटन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय में जिला बीजेपी इकाई के कार्यालय का किया विधिवत उद्घाटन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय में जिला बीजेपी इकाई के क

पंचकूला, 5 मार्च-            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव सकेतड़ी में निर्माणाधीन प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जिला बीजेपी इकाई के कार्यालय का दीप प्रज्जवलित व हवन पूजन कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। 
 इस अवसर पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया भी उपस्थित थे। 
    कार्यालय के उद्घाटन उपरांत श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश कार्यालय के इस भवन में बीजेपी की जिला इकाई कार्य करेगी। इस भवन में जिला बीजेपी इकाई के कार्यालय की शुरूआत होने से पार्टी की बैठकें व अन्य कार्यक्रम यहां सुचारू रूप से आयोजित हो सकेंगे। उन्होनंे कहा कि प्रदेश कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा होने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा विधिवत रूप से इस भवन का उद्घाटन किया जायेगा।  
    इसके उपरांत युक्रेन में भारतीय विद्याार्थियों के फसे होने के संबंध में पत्रकार द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के  उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार लगातार भारतीय विद्यार्थियों के संपर्क में है और आॅपरेशन गंगा के तहत उन्हें वहां से सकुशल स्वदेश लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधे से ज्यादा विद्यार्थी युक्रेन से भारत वापिस पंहुच चुके है और बाकी बचे हुये विद्यार्थियों को भी केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार के सहयोग से जल्द ही उनके घरों तक सकुशल पंहुचाया जायेगा।
    उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में  पिछले 70 वर्षों की तुलना में इन सात वर्षों में भारत में मेडिकल काॅलेजों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। हरियाणा सरकार द्वारा भी राज्य के हर जिले में एक मेडिकल काॅलेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है और कई जिलों में मेडिकल काॅलेज भी स्थापित किये जा चुके है।
    इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा व परमजीत कौर, बीजेपी शोध विभाग के नीति विषयक राज्य प्रभारी व पूर्व आइएएस राजीव शर्मा व बीजेपी पंचकूला के अनेको पार्षद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।