सावधान! हरियाणा की इस सरकारी नौकरी से जुड़ा फेक आदेश वायरल, कहीं आप झांसे में तो नहीं आ गए?
Haryana Veterinary Surgeon Recruitment Fake Order Viral
Haryana Veterinary Surgeon Recruitment Fake Order Viral : सरकारी नौकरी से जुड़ी परीक्षाओं (Government Jobs Exams) और तमाम जानकारियों को लेकर अक्सर फर्जीवाड़ा भी किया जाता है| जहां ऐसा ही फर्जीवाड़ा अब हरियाणा में भी हुआ है| हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) द्वारा आयोजित की जाने वाली पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती (Veterinary Surgeon Recruitment) को लेकर एक फर्जी आदेश हो रहा है| यह आदेश बाकायदा हरियाणा लोक सेवा आयोग के नाम से वायरल किया जा रहा है|
फर्जी आदेश में क्या कहा गया?
हरियाणा पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती को लेकर वायरल हो रहे फर्जी आदेश में परीक्षा को स्थगित करने की बात कही जा रही है| आदेश में जानकारी दी जा रही है कि वेटरनरी सर्जन की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया और अब यह परीक्षा 25.05.2023 को होगी|
फैक्ट चेक हरियाणा ने बताई सच्चाई
इधर, फर्जी आदेश को वायरल होता देख हरियाणा सरकार के फैक्ट चेक विभाग ने इस ओर अपनी कार्रवाई की है| फैक्ट चेक हरियाणा ने जांच-पड़ताल करते हुए कहा- ''सोशल मीडिया पर #HPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली वेटरनरी सर्जन #परीक्षा को लेकर एक फर्जी पत्र वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है कि वेटरनरी सर्जन का टेस्ट स्थगित हो गया है और अब यह 25.05.2023 को होगा। स्पष्ट किया जाता है कि इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है।''