हरियाणा में अनिल विज का पहला सस्पेंशन ऑर्डर; गब्बर ने अंबाला बस स्टैंड पर इंचार्ज को किया सस्पेंड, परिवहन विभाग संभालते ही एक्शन
Haryana Transport Minister Anil Vij First Suspension Order Ambala Bus Stand
Anil Vij Action: हरियाणा में 'गब्बर' की दहाड़ फिर सुनाई देने लगी है। मंत्री बनने के बाद अनिल विज अपने वही पुराने तेवर दिखाने लग गए हैं। बीते दिनों अधिकारियों पर अपना गुस्सा उतार चुके अनिल विज अब परिवहन विभाग संभालते ही बड़े एक्शन में हैं। विज ने अंबाला कैंट बस स्टैंड पर औचक निरिक्षण कर वहां सफाई की अव्यवस्था और गंदगी पाए जाने पर इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मसलन, विज को परिवहन विभाग संभाले, अभी 24 घंटे भी नहीं हुए और यह बड़ी कार्रवाई कर दी।
सीएम नायब सैनी सरकार में मंत्री बनने के बाद अनिल विज का यह पहला सस्पेंशन ऑर्डर है। यानि विज ने सस्पेंशन ऑर्डर की शुरुवात कर दी है। आगे कितने और अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड होने वाले हैं। ये समय पर देखने वाली बात होगी। अनिल विज को सस्पेंशन मंत्री के तौर भी जाना जाता है। जब वह पहले गृह और स्वास्थ्य मंत्री थे तो उस दौरान कई अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड किया था। विज की छवि ऐसी है कि वह कहीं जांच करने पहुंचे तो कोई सस्पेंड होना तय माना जाता है।
इंचार्ज से कहा- गंदगी में तेरे को 12 घंटे बंद कर दूं
दरअसल, अनिल विज आज सोमवार को अंबाला कैंट बस स्टैंड पर औचक निरिक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूरे बस स्टैंड परिसर का मुआयना किया। इस बीच जब वह बस स्टैंड के टॉयलेट में पहुंचे तो यहां गंदगी देख भड़क गए। जिसके बाद मौके साफ-सफाई देखने वाले इंचार्ज को बुलाया गया। वहीं मौके पर पहुंचे इंचार्ज को जैसे ही विज ने देखा तो गुस्सा और बढ़ गया।
सफाई दुरुस्त न होने पर विज ने इंचार्ज से पूछा कि तेरी ड्यूटी क्या है और यह तक कह दिया कि अंदर गंदगी में तेरे को 12 घंटे बंद कर दूं तो। घर में सफाई नहीं करते हो क्या? इसके बाद विज ने इंचार्ज को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। विज ने कहा कि, इसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दो। सस्पेंड होने वाले इंचार्ज का नाम अजीत सिंह बताया जा रहा है।
दुकानदारों को फटकारा
यही नहीं विज ने बस स्टैंड परिसर में दुकाने लगाकर बैठे दुकानदारों को भी जमकर फटकार लगाई। दरअसल, दुकानदारों को दुकान सें आगे समान रखे देख विज भड़क गए। जिसके बाद विज ने ऐसे दुकानदारों का सारा सामान जब्त करने और जुर्माना लगाने का आदेश दिया। इस बीच विज ने एक दुकानदार से कहा कि तुम्हारे बाप की जगह है क्या, जो सामान आगे तक फैलाया हुआ है।
कौन पैसे खा रहा, मैं जांच कराऊंगा
दुकानदारों को इस तरह देख विज ने कहा कि, यहां बस स्टैंड के वे कौन से लोग हैं जो ऐसी छूट देने के लिए पैसे खा रहे हैं। मैं सबकी जांच कराऊंगा। विज ने कहा कि, अजब मज़ाक बना रखा है कि, लाखों की दुकानें ऐसे चलाई जा रहीं हैं। यह सब फौरन बंद होना चाहिए।
अनिल विज के पास कौन से विभाग?
अंबाला कैंट से विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास परिवहन विभाग के अलावा ऊर्जा और श्रम विभाग की ज़िम्मेदारी रहेगी। ज्ञात रहे कि, इससे पहले सीएम नायब सैनी की पिछली सरकार में असीम गोयल के पास परिवहन विभाग का जिम्मा था। इस बार असीम गोयल चुनाव हार गए। जबकि इससे पहले मनोहर लाल की सरकार में मूल चंद शर्मा के पास परिवहन विभाग का जिम्मा था।