हरियाणा को मिलेंगे 980 मेडिकल अधिकारी:अरोड़ा
हरियाणा को मिलेंगे 980 मेडिकल अधिकारी:अरोड़ा
चंडीगढ़। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान एनएचएम के द्वारा लोजिस्टिक, मैनपावर सहित अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता को पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन, होम आईसोलेशन, ई-संजीवनी जैसे कार्यक्रमों के लिए एनएचएम नोडल विभाग है। आज एम्बुलेंस के बेड़े में लगभग 35 प्रतिशत पीटीए एंबुलेंस शामिल की जा रही हैं और इसी प्रकार एमएमयू के बेडे में लगभग 70 प्रतिशत एमएमयू शामिल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ईआरएसएस के तहत 630 गाडिय़ों को लोगों की आपात स्थिति के लिए राज्य में तैनात किया गया है उसी प्रकार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 635 एंबुलेंस को दिनरात सेवा के लिए तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईसीआरपी-1 के बजट में लगभग 249 करोड में से 224 करोड रूपए केन्द्र सरकार द्वारा फंडिंग की गई है जबकि ईसीआरपी-2 में 60:40 के अनुपात में 304 करोड रूपए मिले है। अरोड़ा ने कहा कि अगले दो महीनों में 980 मेडीकल अधिकारी हरियाणा को मिलेंगें और अगले माह के पहले सप्ताह में 1500 से 2000 तक पैरामैडीकल का स्टाफ मिल जाएगा।