हरियाणा के इस जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड; बल्क SMS की सेवा भी रोकी, तनाव के मद्देनजर गृह विभाग अलर्ट, आदेश पढ़िए
Haryana Sirsa Internet Service Suspended Govt Order Latest
Sirsa Internet Service Suspended: अभी पिछले महीने ही नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से बंद कर दी गई थी। वहीं अब सिरसा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को सस्पेंड कर दिया गया है। इंटरनेट के साथ-साथ बल्क SMS की सेवा भी जिले में रोक दी गई है। हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। सिरसा जिले में तनाव के मद्देनजर गृह विभाग अलर्ट है।
गृह विभाग के आदेश के अनुसार, जिले में 7 जुलाई की शाम 5 बजे से 8 जुलाई रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट/डोंगल सेवा को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही बल्क SMS (मोबाइल रिचार्ज मैसेज, बैंकिंग मैसेज को छोड़कर) पर भी रोक रहेगी। हालांकि, मोबाइल वॉयस कॉल चालू रखी गई है। हरियाणा सरकार के अनुसार, सिरसे जिले में सार्वजनिक शांति और सौहार्द के बिगड़ने और तनाव की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाना जरुरी है।
गृह विभाग ने कहा कि, इंटरनेट सेवा और एसएमएस सेवा के दुरूपयोग के साथ कोई अफवाह और गलत जानकारी फैलाई जा सकती है। लोगों को भड़काया जा सकता है। जिससे सामाजिक नुकसान होने की संभावना बनती है। वहीं कानून-व्यवस्था बिगड़ने से सार्वजनिक और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाता है. सरकार ने कहा कि, अगर उपरोक्त आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो दोषी पर संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।