Haryana Schools: हरियाणा में बदल गया स्कूलों का समय, अध्यापकों और स्टूडेंट्स के लिए यह अधिसूचना जारी
Haryana Schools Timing Change
Haryana Schools Timing Change : हरियाणा के स्कूलों (Schools in Haryana) को लेकर एक ताजी खबर है| हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों का समय बदल दिया है|
जारी अधिसूचना के अनुसार, 1 दिसंबर 2022 से हरियाणा के सिंगल शिफ्ट स्कूलों का समय सुबह 09:30 से दोपहर 03:30 होगा और वहीं डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 07:55 से दोपहर 12:30 तक तथा दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12:40 से सांय 05:15 तक रहेगा|
अधिसूचना में यह भी साफ कहा गया है कि अध्यापकों और स्टूडेंट्स के लिए समय एक समान होगा| अध्यापकों को भी इसी समय के अनुसार उपस्थित रहना होगा।
मालूम रहे कि, गर्मी (Summer) और सर्दी (Winter) के सीजन की जब-जब एंट्री होती है तो इसे देखते हुए स्कूलों के समय (Schools Timings) में बदलाव कर दिया जाता है| अब जब सर्दी का सीजन आ गया है तो देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूलों का समय बदल दिया जाएगा| जैसे हरियाणा में बदल दिया गया है|