हरियाणा के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान; जानिए क्यों लिया गया यह फैसला? जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई अधिसूचना
![Haryana Schools Holiday Due To CET Group D Exam 2023](https://www.arthparkash.com/uploads/Haryana-Schools-Holiday-Due.gif)
Haryana Schools Holiday Due To CET Group D Exam 2023
Haryana Schools Holiday: हरियाणा में सीईटी ग्रुप-D एग्जाम के चलते उन स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। जिनमें एग्जाम के लिए केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के जिला शिक्षा अधिकारी को 21 अक्टूबर दिन शनिवार को एग्जाम केंद्र बनाए गए स्कूलों में छुट्टी रखने की बात कही गई है।
![Haryana Schools Holiday Due To CET Group D Exam 2023](https://www.arthparkash.com/assets/plugins/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/Haryana-Schools-Holiday-Due.gif)
21 और 22 अक्टूबर को आयोजित हो रहा एग्जाम
हरियाणा में 21 और 22 अक्टूबर को सीईटी ग्रुप-D एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। 22 अक्टूबर को रविवार है इसलिए इस दिन साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। लेकिन 21 अक्टूबर को दिन शनिवार होने के चलते छुट्टी की गई है। आपको बता दें कि, सीईटी ग्रुप-D एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में आने-जाने के लिए कोई किराया नहीं देना होगा। हाल ही में सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की थी और कहा था कि एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में यात्रा मुफ्त कर दी गई है।
सीएम ने कहा था कि, 21 और 22 अक्टूबर को सीईटी ग्रुप-D एग्जाम में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों से रोडवेज बसों में आने-जाने का कोई किराया नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में परिवहन विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि, परीक्षार्थियों का जिस तारीख में एग्जाम होगा, उस तारीख का पास उनके एडमिट कार्ड पर ही जारी होकर आ जाएगा।