Savitri Jindal- हरियाणा में देश की सबसे अमीर महिला ने BJP से की बगावत; पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय लड़ेंगी

हरियाणा में देश की सबसे अमीर महिला ने BJP से की बगावत; पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय लड़ेंगी, भाजपा की सदस्य नहीं

Haryana Savitri Jindal Biggest Rebellion Against BJP Announces Contest Election

Haryana Savitri Jindal Biggest Rebellion Against BJP Announces Contest Election

Savitri Jindal News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार देर शाम अपने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। जहां लिस्ट जारी होने के साथ ही पार्टी में कलह पैदा हो गई। इस समय बीजेपी से नेताओं के इस्तीफ़ों की झड़ी लगी हुई है। वहीं इसी बीच हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ सबसे बड़ी बगावत तब हुई है जब देश की सबसे अमीर महिला और पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

इसके साथ ही सावित्री जिंदल ने यह भी ऐलान किया है कि वह अब बीजेपी की सदस्य नहीं हैं। सावित्री जिंदल ने कहा कि, हिसार की जनता जो कहेगी, मैं वो करूंगी। जनता के प्यार-विश्वास और समर्थन को देखकर मैं चुनाव लड़ूँगी। सावित्री जिंदल ने कहा कि, यह जनता का ही आदेश हुआ है। इसलिए हिसार की सेवा करने के लिए मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।

बीजेपी ने हिसार सीट से डॉ कमल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। जिसके चलते सावित्री जिंदल के समर्थकों में रोष की लहर दौड़ गई और वह जिंदल हाउस में जाकर इकट्ठा होने लगे। समर्थकों ने मांग की सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ें। इसके लिए समर्थकों ने नारेबाजी की। समर्थकों के हाथों में पोस्टर भी थे। जिन पर सावित्री जिंदल के साथ स्व पति ओपी जिंदल की भी तस्वीर थी।

इसी साल मार्च में कांग्रेस से इस्तीफा दिया

इसी साल मार्च में लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सावित्री जिंदल ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और सीएम नायब सैनी की अगुवाई में बीजेपी में जॉइनिंग की थी। वहीं सावित्री जिंदल से पहले उनके बेटे नवीन जिंदल ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जॉइनिंग की थी। जिसके बाद बीजेपी ने नवीन जिंदल को कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार भी बनाया गया था। नवीन जिंदल इस समय यहां से बीजेपी सांसद हैं।

39 अरब डॉलर से ज्यादा की मालकिन

ओपी जिंदल समूह की चेयरमैन सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला होने के साथ-साथ इस समय देश के टॉप 5 अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। ब्लूमबर्ग बिलनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, सावित्री जिंदल, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद भारत के आमीरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। वहीं अगर दुनिया के अमीरों के बीच सावित्री जिंदल की रैंकिंग की बात करें तो वह 41वें नंबर पर हैं। सावित्री जिंदल की कुल नेटवर्थ यानि कुल संपत्ति इस समय लगभग 39.4 अरब डॉलर है।

सावित्री जिंदल का राजनीतिक सफर कैसा रहा?

सावित्री जिंदल 10 सालों तक हिसार निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रही हैं। वह हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री भी रह चुकी हैं। सावित्री जिंदल ने 2005 में एक प्लेन क्रैश में पति और जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की मौत के बाद हिसार से पहली बार हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसके बाद 2009 में उन्हें एक बार फिर से इस सीट से जीत मिली। इस दौरान उन्हें 2013 तक हरियाणा सरकार में मंत्री पद दिया गया। हालांकि, 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में सावित्री जिंदल को हार का सामना करना पड़ा था।

हरियाणा में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन रो पड़ीं; BJP से टिकट न मिलने पर उदासी और गुस्सा, पार्टी को दे दिया यह अल्टीमेटम