वॉलीबॉल व कबड्डी से होगी हरियाणा की धाकड़ शुरूआत
वॉलीबॉल व कबड्डी से होगी हरियाणा की धाकड़ शुरूआत
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आगाज आज से
चंडीगढ़, 3 जून। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चौथे संस्करण का आगाज आज वॉलीवाल व कबड्डी के मैचों के साथ हुआ। जिसमें वॉलीवाल के पहले मैच में हरियाणा के युवा खिलाडिय़ों ने तमिलनाडु तथा कबड्डी में लड़कियों ने पंजाब पर जीत के साथ खेलो की धाकड़ शुरूआत की।
पंचकूला के सैक्टर-तीन स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर को इन खेलो के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वरूप दिया गया है। देशभर के 36 प्रांतो व केंद्र शासित प्रदेशों से खिलाड़ी अपने स्पोट्र्रिंग स्टाफ के साथ पंहुच गए हैं और खेल परिसर में बनाये गये वॉलीवाल, कबड्डी, बास्केबॉल, हॉकी, सिंथेटिक वार्मअप ट्रैक, एथलेटिक ट्रैक, बैडमिटन हॉल का खिलाड़ी अपने कोचो के साथ मुआयना कर रहे हैं।
वॉलीवाल के पहले मैच में हरियाणा ने तमिलनाडु को 3-1 से हराकर अपनी धाकड़ जीत के साथ शुरूआत की। पहले सैट में हरियाणा ने 25-19, दूसरे में 26-24, तीसरे में 15-25 और चैथे सैट में 26-24 से जीत दर्ज की। लड़कियों के वॉलीवाल मैच में केरल ने कड़े मुकाबले में छतीसगढ को 25-12, 20-25, 25-15, 19-25 और 15-12 अंको से हराया।
इसी प्रकार लड़कियों की कबड्डी में हरियाणा ने पंजाब को 60-24 अंको से हराकर जीत की शुरूआत की जबकि आंध्र प्रदेश ने चंडीगढ को 40-28 अंको से हराया और लडक़ो के कबड्डी में हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ को 77-15 अंको के साथ कडी मात दी। वॉलीवाल के दूसरे मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को सीधे सैटो में 25-16, 25-14 व 25-12 अंको से हराया। इसी प्रकार वॉलीवाल के एक अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने छतीसगढ़ को 25-19, 25-15 और 25-15 अंको से हराया।