फरीदाबाद में बना हरियाणा का पहला पीपीपी मोड बस टर्मिनल, जल्द होगा उद्घाटन
फरीदाबाद में बना हरियाणा का पहला पीपीपी मोड बस टर्मिनल, जल्द होगा उद्घाटन
मुख्य सचिव ने की 8 हजार करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं की समीक्षा
गुरुग्राम में पुलिस कर्मियों के लिए 576 मल्टी स्टोरी घर तैयार
रोहतक में मेगा फूड पार्क जल्द होगा स्थापित
Haryana First PPP: चंडीगढ़, 30 अगस्त। हरियाणा का पीपीपी मोड पर फरीदाबाद में बनने वाला पहला हाईटेक बस टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका है, जिसका जल्द ही उद्धाटन कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इस टर्मिनल में बस अड्डा के अलावा कमर्शियल हब भी होगा। फरीदाबाद एनआईटी में 4 एकड़ भूमि पर बने इस बस अड्डे पर अधिकारी, चालक व कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम, वेटिंग रूम, कैंटीन, आदि की व्यवस्था है।
यह जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए हुई प्रशासनिक सचिवों की समिति में दी गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर ऐसी बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें ताकि इनके क्रियान्वयन में देरी न हो। साथ ही, कॉन्ट्रैक्टर को भी परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए जाएं। उन्होंने कहा कि बड़ी परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट अवश्य तैयार करें ताकि समयावधि और पूर्ण प्रतिशतता की स्थिति स्पष्ट हो सके।
बैठक में बताया गया कि पुलिसकर्मियों की सुविधा हेतु गुरुग्राम जिला में 576 मल्टीस्टोरी घर बनाए गए हैं, जिनका जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा। इन घरों के निर्माण पर लगभग 106 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके अलावा, प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशनों और पुलिस पोस्ट में सीसीटीवी कैमरा लगाने के कार्य हेतू टेंडर जारी कर दिया है।
बैठक में बताया गया कि सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर, रोहतक में बनाए जाने वाले मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट के तहत प्रशासनिक भवन, स्टैंडर्ड फैक्ट्री डिजाइन शैड और ड्राई वेयरहाउस का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा, कोर प्रोसेसिंग बिल्डिंग का कार्य भी 30 सितंबर तक पूर्ण हो जाएगा। मेगा फूड पार्क में 1500 मीट्रिक टन और 1000 मीट्रिक टन क्षमता के 2 साईलो बनाए जाने हैं, जिनका निर्माण कार्य 15 अक्तूबर तक पूर्ण हो जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 179 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजनाओं है, इसलिए इस परियोजना को तय समय में पूरा करने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाए।
सोहना में विकसित हो रहा ईएमसी और आईएमटी, 2 वर्षों में होगा कार्य
बैठक में बताया गया कि गुरुग्राम में करीब 1 हजार एकड़ जमीन पर विकसित की जाने वाली ग्लोबल सिटी का ईपीसी टेंडर प्रक्रिया पर कार्य चल रहा है। इस सिटी में ग्लोबल सिटी दुबई और सिंगापुर की तरह सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इस ग्लोबल सिटी के बनने से न केवल उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं को भी बेहतर रोजगार मिल सकेगा।